Greater Noida Farmers to protest to oppose Eastern Peripheral Expressway

9 अगस्त से आमरण अनशन शुरू करेंगे आंदोलनरत किसान
जय हो सामाजिक संस्था भी किसानों के साथ करेगी आमरण अनशन
जन जागरण के लिए अमरपुर गांव से किया गया रथ यात्रा का शुभारंभ
ग्रेटर नोएडा, 24 जुलाई 2017। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रैस-वे प्रतिरोध आंदोलन के बैनर तले ग्रेटर नोएडा के बील अकबरपुर गांव में लंबे समय से चला आ रहा किसान आंदोलन अब धार पकडने लगा है। जिसके लिए आंदोलनरत किसानों ने महापंचायत कर 9 अगस्त से अगस्त क्रांति की तर्ज पर आमरण अनशन शुरू करने का ऐलान किया है। किसानों के इस आमरण अनशन को क्षेत्र के जय हो सामाजिक संगठन ने भी अपना समर्थन देते हुए अनशन पर जाने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं इस दिन आंदोलनरत किसानों ने धरना स्थल पर देशभर के किसान संगठनों की एक महापंचायत भी बुलाई है। जिसके लिए किसानों ने जन जागरण के लिए आज सोमवार 24 जुलाई से ग्रेटर नोएडा के अमरपुर गांव से रथ यात्रा का शुभारंभ किया है। यह रथ यात्रा अगस्त तक गांव गांव जाकर किसानों से धरना स्थल पर पहुंचने का आहवान करेगी।
ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रैस-वे प्रतिरोध आंदोलन के नेता सुनील फौजी ने बताया कि रविवार को बील अकबरपुर गांव में एक महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसे जय हो सामाजिक संस्था, भारतीय किसान यूनियन (भानू गुट), भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता गुट), भारतीय किसान यूनियन (टिकेत गुट) समेत क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक व राजनैतिक संगठनों व लोगों ने अपना समर्थन दिया। इस अवसर लोगों ने शासन प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर रोष व्यक्त किया। किसानों ने कहा कि वो पिछले लगभग 5 माह से आंदोलन पर बैठे हुए हैं। लेकिन शासन प्रशासन के लोग पूंजिपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए किसानों का गला घोटने का काम कर रहे हैं। यही वजह है कि जिला प्रशासन अथॉर्टी के दबाव में आकर जनपद के किसानों को गाजियाबाद की तर्ज पर मुआवजा नहीं देने पर अडी हुई है। जिसके चलते किसानों ने अब आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया है। जिसके चलते 9 अगस्त को अगस्त क्रांति के रूप में किसानों के इस आंदोलन को एक बडा रूप दिया जाएगा। जिसमें पूरे देश के किसान संगठनों को महापंचायत के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इसी दिन धरना स्थल पर किसानों द्वारा आमरण अनशन भी प्रारंभ किया जाएगा। जिसके लिए जन जागरण करने हेतु आज ग्रेटर नोएडा के अमरपुर गांव से रथ यात्रा का शुभारंभ किया गया है। जोकि गांव गांव जाकर किसानों से 9 अगस्त को किसान आंदोलन में शामिल होने की अपील करेंगे।
प्रेषक
सुनील फौजी
9311484911

Share