पैसे ने बिगाड़ा खेल, पुलिस ने भेज दिया जेल

जेवर – पैसे के लेनदेन में बात बिगड़ी और पुलिस ने भेज दिया जेल ,मामला दनकौर कोतवाली के अट्टा फतेहपुर गांव का है। गांव के दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर पिछले लंबे समय से लड़ाई चल रही है। मामले में तीन दिन पूर्व दोनों पक्षों की महिलाएं भिड़ गई। बाद में मामले में दोनों पक्षों के पुरुष भी कूद पड़े। दोनों पक्षों के बीच तू-तू-मैं-मैं के बाद लड़ाई भी हुई। गांव के दूसरे लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया। दोनों ओर से कोतवाली में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दी गई। दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की बजाए पुलिस कमाई में लग गई। आरोप है कि एक पक्ष मंसूर, रियासत व दीनू के खिलाफ मामला दर्ज न करने के लिए पचास हजार रुपये मांगे गए। बाद में मामला तीस हजार रुपये तक आकर अटक गया। पीड़ित पक्ष बीस हजार रुपये देने को तैयार हुआ। पैसों की मांग फोन पर हुई और पीड़ित पक्ष ने उसे रिकार्ड कर लिया। आरोप है कि दूसरे पक्ष पर सत्ता से जुड़े एक नेता का हाथ है। जिस कारण उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। बल्कि उसके खिलाफ आई शिकायत को फाड़ कर फेंक दिया गया। दूसरे पक्ष ने साढ़े सत्रह हजार रुपये पुलिस को दे दिए। ढाई हजार रुपये और देने में विलंब हो गए। इस पर बात बिगड़ गई। इसके बाद पुलिस ने दूसरे पक्ष पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति मंसूर को जेल भेज दिया।दो दारोगा करते हैं खेल : कोतवाली में तैनात दो दारोगा पैसों के लेन-देन को लेकर बदनाम हैं। वायरल हुई ऑडियो में एक दारोगा का नाम आया है। सूत्रों की माने तो कोतवाली में आने वाले विभिन्न मामलों में इन्हीं दो दारोगाओं के द्वारा पैसे का लेन-देन कर समझौते का खेल किया जाता है। जो व्यक्ति पैसा नहीं देता है उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया जाता है। सुबूत के तौर पर पीड़ित द्वारा पैसा मांगने का ऑडियो भी पुलिस अधिकारियों को दिया गया है। लेकिन ऐसा लगता है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न कर ऐसे लोगों को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है।

Share