ये आर-पार की लड़ाई है: किसान आंदोलन में गरजे किसान नेता पवन खटाना

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (27 नवंबर 2024): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ सैकड़ों किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया, इस प्रदर्शन का आज दूसरा दिन है । किसान नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में आयोजित इस महापंचायत में 20 जिलों से बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। महापंचायत में किसानों ने जमीन अधिग्रहण के बदले वादा किए गए मुआवजे, रोजगार और अन्य सुविधाएं न मिलने पर आक्रोश व्यक्त किया और आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया।

किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर आरोप लगाया कि जमीन अधिग्रहण के समय किए गए वादे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। किसानों ने एकजुट होकर चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे।

इस दौरान टेन न्यूज से बातचीत में किसान नेता पवन खटाना ने कहा, “हमारी तीन प्रमुख मांगों को लेकर यह महापंचायत आयोजित की गई है, इस महापंचायत के पहले दिन राकेश टिकैत हमारे समर्थन के लिए मौजूद रहे । उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के पास कुछ देने को नहीं है, जिनके पास है वे अभी सोए हुए हैं। सरकार कुछ ऊंचा सुनती है, इसलिए नजदीक जाना पड़ेगा। बड़े बुजुर्ग जैसे कम सुनने लगते हैं, तो उनके काम में जाकर तेज बोलना पड़ता है। सरकार की भी वही हालत है, सरकार उचा सुनती है तो उसके पास जाना पड़ेगा और सरकार दिल्ली के नजदीक रहती है, तो हम यहां से दिल्ली चलेंगे या फिर वह हमारी आवाज सुन ले। 1 तारीख तक का समय है उनके पास। हम माइक और मंच के माध्यम से उनको बताते रहेंगे, उन तक अगर हमारी आवाज पहुंच जाएगी तो ठीक, अन्यथा उनके कान तक अपनी आवाज पहुंचाने दिल्ली जाएंगे।

 

किसानों की प्रमुख मांगें

किसानों का आरोप है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और सरकार की नीतियां उनके हकों का हनन कर रही हैं। किसान नेता पवन खटाना ने बताया कि:

1. 10% विकसित भूखंड का अधिकार किसानों को तुरंत दिया जाए।

2. नया भूमि अधिग्रहण बिल लागू किया जाए।

3. हाई पावर कमेटी की सिफारिशों को लागू करने के लिए शासनादेश जारी किया जाए।।

सभी संगठन साथ आए हैं साथ आने से मजबूती मिलने वाली है किसानों को इसपर उन्होंने कहा एकता में बल है। संयुक्त किसान मोर्चा ने पहले भी लड़ाई लड़ी है और अब गौतमबुद्ध नगर को इसकी जरूरत पड़ी और जिस तरीके से इन्होंने हमारे साथ षड्यंत्र किया है उस षड्यंत्र को हमें तोड़ने के लिए संयुक्त रहना पड़ेगा, इधर उधर की बातों पर ध्यान ना देके, किसान के मुद्दों पर हमें लड़ाई लड़नी होगी।

किसान नेता ने विधायक-सांसदों के लिए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार विधायक-सांसदों पर दबाव डालती है, जिससे वे किसानों की बात नहीं रख पाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को लगता है कि उनके वजह से यह सरकार चल रही है, लेकिन किसान की वजह से सरकार है, सरकार की वजह से सरकार नहीं है।

किसानों के सम्मान के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह किसान को जितना हो सके उतना बेइज्जत कर रहे है। किसान को एक एडवर्टाइजमेंट बना दिया है। 2000 रुपए की जो सम्मान निधि दी जाती है, 6 महीने तक उसकी चर्चा की जाती है।नोएडा प्राधिकरण ने भी यही लागू कर दिया है। 50 प्लॉट हमारे प्लॉट है पिछले 10 साल से हमारा किसान मांग रहा है, हमारा प्लॉट और हमें लेटर डालना है और वो भी खड़े होकर वहां फोटो खिंचवाना है कि यह हमें प्लॉट दे रहे है। कोई वो हमें अपने घर से थोड़ी दे रहे है प्लॉट, हमारी जमीन का प्लॉट था। हमें यह प्लॉट मिलना हक है हमारा, कोई दान में नहीं मिली ।

उन्होंने आगे कहा घर- बार ही नहीं छोड़ा इन्होंने तभी तो हम यहां आए है। घर- बार ले लिया है इन्होंने हमारा ,जो मां होती है वह अपने बच्चों से सबसे ज्यादा प्यार करती है और यह उनके बच्चों के भविष्य की लड़ाई है, और इसलिए हमारी मातृशक्ति ने मुस्तैदी दिखाई है, और उन्होंने कहा कि हम इस लड़ाई को पूरी तरह से आगे बड़के लड़ेंगे ।

उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान को ठगा है , विकास के नाम पर जमीन ली गई ।हमने हमेशा कहां विकास में हम सहयोग करना चाहते हैं आगे भी करते रहेंगे लेकिन अगर हमारे क्षेत्र के किसान और मजदूर का विनाश होगा तो ऐसे विकास की कोई जरूरत नहीं है। वह किसान जो विकास में एक कदम आगे रहे वही आज यहां पर खड़े हैं और जिन्होंने विरोध किया कोर्ट गए और अवरोध पैदा किया रोड – बिल्डिंग नहीं बनने दी उनको 10% मिल गए जिन्होंने सपोर्ट किया और कहा कि हमारे जमीन से रोड निकाल लो और हम कोर्ट नहीं जाएंगे ,कोई विरोध नहीं करेंगे उसको 10% नहीं मिला और इसी बात की लड़ाई है। जो सपोर्ट करता है उसको सरकार कुछ नहीं दे रही और जो विरोध कर रहा है उसको देती है , तो इसलिए अब हमने भी विरोध करने का अपना मन बना लिया है।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share