यूपी रोडवेज बस चालक को ईयरफोन लगाकर बस चलाने के कारण नौकरी से हटाया

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (19 नवंबर, 2024): उत्तर प्रदेश रोडवेज के एक बस चालक को नौकरी से हटा दिया गया है, क्योंकि वह ईयरफोन लगाकर बस चला रहा था। यह घटना नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हुई, जहां चालक 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बस चला रहा था।

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें चालक ईयरफोन लगाकर बस चलाते हुए दिखाई दे रहा था। यात्रियों ने इसकी शिकायत परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन से की थी।ग्रेटर नोएडा कासना बस डिपो के एआरएम अनिल शर्मा ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद तुरंत कार्रवाई की गई और चालक को नौकरी से हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि यह गंभीर उल्लंघन है और यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालने वाला है।

यात्रियों ने बताया कि जब उन्होंने चालक से ईयरफोन हटाने को कहा, तो उसने उन्हें बस से उतारने की धमकी दी। उत्तर प्रदेश रोडवेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एआरएम अनिल शर्मा ने कहा कि चालक की लापरवाही के कारण यात्री के साथ-साथ सड़क सुरक्षा भी खतरे में थी। उन्होंने सभी बस चालकों को कड़ी चेतावनी दी है कि वे भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचें। साथ ही, उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें और किसी भी लापरवाह चालक के खिलाफ तुरंत शिकायत दर्ज करें।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share