ग्रेटर नोएडा के रोजगार मेले में 190 युवाओं को मिला नौकरी का अवसर

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (18 नवंबर, 2024): ग्रेटर नोएडा के राजकीय आईटीआई ऊंचा अमीरपुर एनटीपीसी दादरी में रविवार को आयोजित रोजगार मेले में 190 युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार मिला। जिला रोजगार कार्यालय गौतमबुद्ध नगर के तत्वावधान में आयोजित इस रोजगार मेले में 14 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया और कुल 254 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया।

मेले का उद्घाटन दादरी विधानसभा के विधायक तेजपाल नागर और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने किया। साक्षात्कार से पहले उन्होंने युवाओं से बातचीत की और उन्हें प्रेरित किया। विधायक तेजपाल नागर ने एनटीपीसी दादरी से प्रभावित किसानों के बच्चों को भी रोजगार उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “इस प्रकार के रोजगार मेले जिले में लगातार आयोजित किए जाने चाहिए ताकि अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।”

जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनीषा अत्री ने बताया कि रोजगार मेले में 8वीं पास से लेकर हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक और परास्नातक योग्यताओं वाले अभ्यर्थियों ने भाग लिया। 14 कंपनियों द्वारा साक्षात्कार के बाद 190 युवाओं का चयन किया गया और उन्हें मौके पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

इस रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान करना और उनके उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करना था। यह पहल न केवल रोजगार प्राप्त करने में युवाओं के लिए सहायक रही, बल्कि उनकी योग्यता के आधार पर सही अवसरों की पहचान कराने में भी सफल रही। रोजगार मेले में शामिल हुए युवाओं ने जिला प्रशासन और रोजगार विभाग की इस पहल की सराहना की। उन्होंने इसे अपने करियर के निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share