ग्रेटर नोएडा में यातायात सुधार के लिए बड़ा अभियान: नासा गोलचक्कर का चौड़ीकरण शुरू

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (17 नवंबर, 2024): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट के समीप नासा गोलचक्कर के चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया है। इस परियोजना के तहत गोलचक्कर के चारों ओर की सड़क को दो लेन से बढ़ाकर चार लेन किया जाएगा, जिससे एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या खत्म होगी।

इस परियोजना पर लगभग 7.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे और यह काम जुलाई 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है। प्राधिकरण के अनुसार यह कार्य न केवल जाम की समस्या से राहत दिलाएगा, बल्कि क्षेत्र की यातायात व्यवस्था भी बेहतर होगी।

इसके अलावा, प्राधिकरण ने एक्सपो मार्ट और उसके आसपास की सड़कों को चौड़ा करने की व्यापक योजना तैयार की है। शारदा यूनिवर्सिटी के सामने की सड़क को भी चौड़ा किया जाएगा और इसके निर्माण कार्य की शुरुआत जल्द की जाएगी।

ग्रेटर नोएडा में आवागमन को सुगम बनाने के लिए हिंडन नदी पर एक नया पुल भी बनाया जा रहा है। प्राधिकरण के अनुसार यह पुल क्षेत्र में यातायात को बेहतर बनाएगा और इसे प्राथमिकता के आधार पर तैयार किया जा रहा है। नॉलेज पार्क क्षेत्र में 70 से अधिक उच्च शिक्षण संस्थान हैं, जहां लगभग डेढ़ लाख छात्र पढ़ाई करते हैं। इसके अलावा, अगले साल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चालू होने से इस क्षेत्र में यातायात का दबाव तेजी से बढ़ने की संभावना है। इन भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए नासा गोलचक्कर की सड़क को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है।

इस परियोजना में ड्रेनेज सिस्टम का भी निर्माण किया जाएगा, जिससे बारिश के दौरान जलभराव की समस्या से बचा जा सके। प्राधिकरण का मानना है कि इस परियोजना के पूरा होने से न केवल जाम की समस्या से राहत मिलेगी, बल्कि क्षेत्र की यातायात व्यवस्था भी बेहतर होगी।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share