MIET Group of College ने Bharat Shiksha Expo में ‘क्रिएटेथन’ और ‘हेकेथन’ के माध्यम से एंटरप्रेन्योरशिप को दिया बढ़ावा

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (12 नवंबर 2024): एमआईईटी ग्रुप ऑफ कॉलेज ने भारत शिक्षा एक्सपो में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और इस आयोजन में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को एंटरप्रेन्योरशिप और डिजिटल सॉल्यूशंस के प्रति जागरूक किया। एक्सपो में तीनों कॉलेज – एमआईईटी मेरठ, एमआईईटी और इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज ने भाग लिया और विभिन्न प्रकार के आयोजनों के साथ छात्रों को प्रेरित किया।

क्रिएटेथन: एक नई पहल

MIET Incubation Forum के सीईओ रेहान अहमद ने एक्सपो में एक अनोखे इवेंट “क्रिएटेथन” का आयोजन किया, जो बच्चों को एंटरप्रेन्योरशिप के प्रति प्रेरित करने के लिए था। उन्होंने कहा, “अब तक के सभी एजुकेशन फेयर में करियर काउंसलिंग और स्टॉल्स के अलावा कुछ खास नहीं था, लेकिन इस बार हम बच्चों को यह समझाना चाहते हैं कि एंटरप्रेन्योर बनना भी एक बेहतरीन करियर विकल्प हो सकता है। हमारे प्रधानमंत्री का विजन ‘आत्मनिर्भर भारत’ है, और हमारा उद्देश्य है बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित करना।”

इवेंट के प्रमुख आकर्षण

क्रिएटेथन इवेंट में बच्चों को ब्रेनस्टॉर्मिंग और डिजाइन थिंकिंग वर्कशॉप्स के माध्यम से समस्याओं का समाधान निकालने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा, इवेंट में “आइडियाथोन” और “स्टार्टेथन” जैसे स्टेज भी थे, जहां बच्चों को अपने विचारों को पिच करने और उन्हें व्यावसायिक रूप से व्यवहारिक बनाने का अवसर मिला।

डिजिटल सॉल्यूशंस और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन

एमआईईटी के डॉ मुकेश रावत ने बताया कि एक्सपो के “हेकेथन” इवेंट में बच्चों ने विभिन्न सेक्टरों की समस्याओं पर डिजिटल सॉल्यूशंस प्रदान किए। स्वास्थ्य, कृषि और अन्य समस्याओं पर छात्रों ने नये विचार प्रस्तुत किए, जिनका मूल्यांकन उद्योग और अकादमिक विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है। डॉ रावत ने यह भी बताया कि जो बेहतरीन सॉल्यूशंस सामने आ रहे हैं, उन्हें एक स्टार्टअप के रूप में विकसित करने में मदद की जा रही है, ताकि वे देश की समस्याओं का समाधान कर सकें।

युवाओं को एंटरप्रेन्योर बनाने की दिशा में कदम

प्रोफेसर प्रियंका ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि बच्चों का माइंडसेट जॉब सीकर नहीं, बल्कि जॉब गिवर बने और वे फ्यूचर एंटरप्रेन्योर के रूप में आगे आएं। इस एक्टिविटी के जरिए हम बच्चों को आइडिया से इंटरप्राइजेज की यात्रा के बारे में जागरूक कर रहे हैं।”

एक्सपीरियंशियल लर्निंग के तहत गतिविधियाँ

एमआईईटी ग्रुप में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में छात्रों ने ड्रोन और रोबोटिक्स के बारे में भी सीखा। प्रोफेसर प्रियंका ने बताया कि यह एक्सपीरियंशियल लर्निंग का अनुभव है, जहां छात्र न केवल सीख रहे हैं, बल्कि मजे भी कर रहे हैं। यह गतिविधियाँ बच्चों को नई तकनीकों के प्रति आकर्षित कर रही हैं और उन्हें इन क्षेत्रों में नई जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रेरित कर रही हैं।

भारत शिक्षा एक्सपो में एमआईईटी ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा आयोजित इन गतिविधियों ने बच्चों को एंटरप्रेन्योरशिप और डिजिटल सॉल्यूशंस के प्रति प्रेरित किया। इन इवेंट्स के माध्यम से छात्रों को न केवल अपने विचारों को साकार करने का अवसर मिला, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए एक दिशा भी प्राप्त हुई। यह इवेंट छात्रों के लिए एक नई दिशा देने के साथ-साथ भविष्य के एंटरप्रेन्योर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share