योग करो मस्त रहो के सन्देश के साथ गौतमबुद् ध विश्वविधालय में मनाया गया योग दिवस

आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रेटर नॉएडा के गौतमबुद्ध विश्वविधालय में मनाया गया योग दिवस। अंतरराष्ट्रीय योग में योग करने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री व जनपद गौतमबुद्धनगर के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह। विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि योग के इतिहास, महिमा और ऋषिमुनियों द्वारा योग के लिए किये गये प्रयासों पर प्रकाश डाला । विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री मा नरेन्द्र मोदी व स्वामी बाबा रामदेव का भी आभार व्यक्त करते हुये बताया कि ’’दोनों महानुभावों ने भारत की प्राचीन योग साधना को आज जनमानस की योग साधना बना दिया है। और देश में ही नही बल्कि पूरी दुनिया में लोग भारतीय संस्कृति को जानने लगे हैं। योग आज इस देश की एकता और अखण्डता को अक्षुण्ड बनाये रखने का एक माध्यम इन दोनों ही महापुरूषों की वजह से संभव हो सका है।’’ आज के कार्यक्रम की मुख्य विशेषता रही कि जेवर विधानसभा के मिर्जापुर, रामपुर, रौनीजा, दनकौर, कासना, लडपुरा, चांदपुर, आछेपुर, नगला हुकम सिंह, नगला भटौना, तिरथली, रूस्तमपुर, खेडा, कलूपुरा, लुक्सर, आजमपुर गढी आदि गांवों के सैकडों लोगों के अलावा कस्बा रबूपुरा के शान्ती देवी कन्या विद्यालय की स्कूली छात्राओं व ग्रेटर नोएडा के शहरी क्षेत्र की महिलाओं ने भी बढ-चढकर हिस्सा लिया। अन्तर्राष्टीय योग दिवस के उपलक्ष्य में गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में आयोजित आज के कार्यक्रम में जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर श्री बीएन सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुद्धनगर श्री लव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी गौतमबुद्धनगर श्री माखनलाल गुप्ता व आबकारी विभाग के अधिकारी श्री कुलदीप यादव के अलावा गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के वी.सी. श्री जे.पी.शर्मा, पंकज शर्मा, डॉ.प्रदीप यादव तथा एक्टिव सिटीजन के टीम के सदस्य सरदार मंजीत सिंह, हरेन्द्र भाटी, आलोक सिंह, मनोज गर्ग, मनीषा शर्मा, मोहित भाटी, राहुल नम्बरदार, मोहित भाटी आदि लोगों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि जी का कासना मण्डल अध्यक्ष श्री दिनेश भाटी ने बुके भेंट कर, स्वागत किया तथा जिलाधिकारी, गौतमबुद्धनगर ने योग गुरू श्री रामचन्द्र भास्कर जी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गौतबुद्धनगर ने योग गुरू श्री ए.के.अरोडा जी का भी बुके भेंट कर, स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री विजय भाटी, सुशील शर्मा, धर्मेन्द्र सिवाच, धर्मेन्द्र भाटी, कृष्णा भाटी, पवन भाटी, पवन शर्मा, प्रेमवीर प्रधान, नीरज गोयल, गिर्राज शर्मा, राजू अत्री, किरनपाल सिंह, करन ठाकुर, विक्रम भाटी, बब्लू चैधरी आदि सैंकडों लोगों ने हिस्सा लिया।

Share