टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (6 नवंबर 2024): नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की शुरुआत अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट के लिए कैलिब्रेशन फ्लाइट्स का अप्रूवल नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से प्राप्त हो चुका है। इन परीक्षण उड़ानों के सफल संपन्न होने के बाद, एयरपोर्ट को एरोड्रम लाइसेंस प्राप्त होगा, जिससे यह एयरपोर्ट आधिकारिक रूप से संचालित हो सकेगा।
कैलिब्रेशन फ्लाइट्स और एरोड्रम लाइसेंस
आकासा, इंडिगो और एयरपोर्ट अथॉरिटी की फ्लाइट्स अगले एक महीने तक एयरपोर्ट पर परीक्षण उड़ानें भरेंगी। इन परीक्षण उड़ानों की रिपोर्ट DGCA को सौंपी जाएगी, जिसके बाद 90 दिनों के भीतर एरोड्रम लाइसेंस जारी किया जाएगा। कैलिब्रेशन कार्य और लैंडिंग सिस्टम की पूरी मंजूरी प्राप्त हो चुकी है, और रनवे भी कार्यशील हो चुका है।
प्रारंभिक उड़ानें और घरेलू अंतरराष्ट्रीय सेवाएं
डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट से प्रारंभ में तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू की जाएंगी, जिनके लिए IATA से अनुमति प्राप्त होगी। यूरोप के लिए पहले दिन से ही उड़ानें शुरू हो जाएंगी। घरेलू सेक्टर में, उत्तर प्रदेश और देश के प्रमुख महानगरों के लिए कुल 25 उड़ानें संचालित की जाएंगी। इसके अलावा, तीन कार्गो उड़ानें भी शुरू की जाएंगी।
एयरपोर्ट का संचालन और भविष्य
एयरपोर्ट का प्रबंधन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौंप दिया गया है। डॉ. सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट 15 दिसंबर से जनवरी तक के लो सीजन में कुछ समय के लिए संचालन बंद रहेगा, लेकिन यह एयरपोर्ट 17 अप्रैल से पहले किसी भी दिन चालू हो सकता है।
उत्तर भारत का प्रमुख हवाई अड्डा बनने की दिशा में
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जल्द ही उत्तर भारत का एक प्रमुख हवाई अड्डा बनने के लिए तैयार है, जो न केवल यात्री सेवाओं बल्कि कार्गो संचालन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह एयरपोर्ट ना केवल यात्री उड़ानों के लिए बल्कि अंतरराष्ट्रीय और घरेलू कार्गो ट्रांसपोर्ट के लिए भी एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरने जा रहा है।
एयरपोर्ट के चालू होने के बाद, यह क्षेत्रीय विकास और रोजगार सृजन में भी महत्वपूर्ण योगदान करेगा और उत्तर भारत की एविएशन और लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री को नए आयाम देगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।