टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (02 नवंबर 2024): दीपावली की रात गौतमबुद्ध नगर जनपद में अग्नि दुर्घटनाओं की 68 घटनाएं दर्ज की गईं। सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया था, जिसमें लोगों को आग से बचाव और नियंत्रण के तरीकों की जानकारी दी गई थी। इसके बावजूद, कई स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुईं, लेकिन फायर सर्विस की तत्परता से कोई जनहानि नहीं हुई।
31 अक्टूबर की रात को अग्नि दुर्घटनाओं का विवरण इस प्रकार है:
हाइराइज फ्लैट: 17
मकान: 14
कंपनी/फैक्ट्री: 12
गाड़ी: 04
कूड़े, कबाड़: 17
दुकान/अन्य: 04
कुल: 68
फायर टीम ने सभी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई की, जिससे आग को समय पर बुझा दिया गया। उदाहरण के तौर पर, सिविटेक सम्प्रति सोसायटी में 7वें तल पर लगी आग को तुरंत बुझा दिया गया। इसके अलावा, सुपरटेक इको विलेज में भी आग पर नियंत्रण पाया गया और सोसायटी के निवासियों ने फायर सर्विस के कार्य की प्रशंसा की।
अम्रपाली जोडियक सोसायटी में भी आग लगने की सूचना पर फायर सर्विस ने तत्काल कार्रवाई की, जिससे बड़ी दुर्घटना टली। अन्य घटनाओं में भी फायर यूनिट ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
दीपावली के दिन हुई इन अग्नि दुर्घटनाओं के बावजूद फायर सर्विस यूनिट ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए लाखों की संपत्ति और कई जिंदगियों को बचाया, जिसे लोगों ने सराहा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।