ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बीटा वन की समस्याओं का किया समाधान

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतमबुद्ध नगर (30 अक्टूबर 2024): बीटा वन क्षेत्र में साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट और उद्यान विभाग की समस्याओं का समाधान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने किया है। एक्टिव सिटीज़न टीम के सदस्य हरेन्द्र भाटी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने प्राधिकरण के सीईओ और एसीईओ को स्थिति से अवगत कराया, जिसके बाद अधिकारियों ने तत्परता से कार्रवाई की।

1. स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई: स्वास्थ्य विभाग के जीएम भारती और श चरण सिंह ने स्वयं बीटा वन का निरीक्षण किया। विभाग ने सभी गलियों में झाड़ू लगाकर सफाई की और पत्तों की ढेरियों को भी हटाया।

2. इलेक्ट्रिक विभाग की पहल: इलेक्ट्रिक विभाग के तकनीकी अधिकारी सुरेश शर्मा और सुपरवाइजर संजीव राणा ने सभी स्ट्रीट लाइटों का निरीक्षण किया। उन्होंने बंद लाइटों को सही करने के लिए लिफ्ट का उपयोग कर कार्रवाई शुरू की।

3. उद्यान विभाग का योगदान: उद्यान विभाग के सहायक प्रबंधक मुकेश कुमार और सुपरवाइजर चमन नागर ने क्षेत्र का निरीक्षण किया। जहां-जहां पेड़ों की टहनियां गिरी हुई थीं, उन्हें जेसीबी डंपर से हटाया गया।

सभी संबंधित अधिकारियों के प्रयासों के लिए हरेन्द्र भाटी ने धन्यवाद दिया और इस कार्रवाई को बीटा वन क्षेत्र के निवासियों के लिए एक सकारात्मक कदम बताया।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share