पिता को सही रास्ते पर लाने के लिए एक बेटी ने उठाया ये कदम

गौतम बुद्ध नगर – अपने पिता की गलत सबन्धों की वजह से एक बेटी ने अपने पिता को सही रास्ते पर लाने के लिए उठाया ये कदम, मामला दनकौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अपना घर बचाने के लिए बेटी ने भाई की मदद से कार में खुफिया कैमरे लगाकर प्रॉपर्टी डीलर पिता और उसकी प्रेमिका के कई अश्लील वीडियो बना लिए। रविवार दोपहर युवती वीडियो लेकर महिला को समझाने के लिए परिवार सहित जेवर के गांव पहुंच गई। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। इधर, आरोपी महिला के पति को जब पत्नी के बारे में यह सब पता चला तो उसने महिला को पीटना शुरू कर दिया, मामला तूल पकड़ने पर दोनों पक्षों को लेकर पुलिस जेवर कोतवाली पहुंची। यहां प्रॉपर्टी डीलर और महिला ने कभी एक-दूसरे से न मिलने की कसम खाई। पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा उन्हें वापस भेज दिया। मूल रूप से दनकौर कोतवाली निवासी एक प्रॉपर्टी डीलर का जमीन की खरीदारी के वक्त जेवर कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला से प्रेम प्रसंग हो गया। इसके बाद वह प्रतिदिन सुबह काम के बहाने घर से कार लेकर महिला से मिलने के लिए जेवर आने लगा, इस दौरान जब कई बार प्रॉपर्टी डीलर को दफ्तर में बैठा न देख उसकी बेटी ने फोन किया तो प्रॉपर्टी डीलर सही जवाब नहीं दे पाया। शक होने पर पहले तो बेटी ने पिता की गाड़ी में जीपीएस लगवाया, जिससे पता चला कि पिता कार लेकर आए दिन जेवर जाता है। स्थिति में सुधार न होते देख बेटी ने अपने भाई की मदद से पिता की कार में सजावट के बहाने तीन खुफिया कैमरे लगा दिए। कुछ दिनों में प्रॉपर्टी डीलर की उस महिला के साथ कार में दर्जनों अश्लील वीडियो रिकॉर्ड हो गए, इसके बाद बेटी ने पिता की घिनौनी हरकत परिजनों को दिखाने के बाद पिता को जमकर लताड़ लगाई। रविवार को बेटी अपनी मां, भाई व मौसियों के लेकर जेवर में उस महिला के घर पहुंच गई और पिता से दूर रहने की हिदायत दी। इसी समय उस महिला का पति भी आ गया पत्नी के अश्लील वीडियो देख पति ने उससे मारपीट शुरू कर दी। हंगामे की जानकारी मिलने पर पुलिस दोनों पक्षों को जेवर कोतवाली लेकर पहुंची। दोनों पक्षों की ओर से लिखित शिकायत दी गई लेकिन जब प्रॉपर्टी डीलर और महिला ने हमेशा के लिए संबध खत्म करने की कसम खाई। कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि आपसी सहमति के आधार पर दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है।

Share