टेन न्यूज नेटवर्क
गौतम बुद्ध नगर (26 अक्टूबर 2024): स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग ने फ्लैट बायर्स को रजिस्ट्री की सुविधा देने के लिए आज दो कैंप लगाए। ये कैंप मिगशन अल्टीमो ओमीक्रोन 3 ग्रेटर नोएडा और इरॉस सम्पूर्णम ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आयोजित किए गए।
इस दौरान कुल 77 फ्लैट बायर्स की रजिस्ट्री की गई, जिससे विभाग को 2 करोड़ 05 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। सहायक महानिरीक्षक निबंधन शशि भानु मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि इन कैंपों का आयोजन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में किया गया।
मिगशन अल्टीमो ओमीक्रोन 3 में 30 रजिस्ट्री हुई, जिससे 81 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। वहीं, इरॉस सम्पूर्णम में 47 रजिस्ट्री हुई, जिनसे 1.24 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ।
कैंप के दौरान स्टांप एवं निबंधन विभाग की प्रमुख सचिव लीना जौहरी ने इन स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने फ्लैट बायर्स को उनकी रजिस्ट्री सौंपी, जिससे बायर्स के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस अवसर पर उप महानिरीक्षक निबंधन गौतम बुद्ध नगर अरुण कुमार मिश्र, सहायक महानिरीक्षक निबंधन ग्रेटर नोएडा शशि भानु मिश्र, सहायक महानिरीक्षक निबंधन बीएस वर्मा और उप निबंधकगण भी उपस्थित थे।
यह पहल फ्लैट बायर्स के लिए एक सकारात्मक कदम है, जिससे उन्हें अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री कराने में आसानी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि आगे भी ऐसे कैंप आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। इस प्रकार की सुविधा से न केवल बायर्स को सहायता मिलेगी, बल्कि सरकारी राजस्व में भी वृद्धि होगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।