टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (23 अक्टूबर 2024): 24वें कैप्टेन शशिकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पायनियर क्रिकेट क्लब ने एस्टर क्रिकेट अकादमी को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का कप और 31,000 रुपये की नकद पुरस्कार राशि जीती।
पायनियर की ओर से दिग्विजय रावत ने नाबाद 46 और धर्मेंद्र शर्मा ने नाबाद 17 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। इससे पहले, एस्टर ने बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 106 रन बनाए, जिसमें रमन कुमार ने 30 और विराट ने 19 रन का योगदान दिया।
पायनियर के गेंदबाज कार्तिक सिद्धू ने 16 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि धर्मेंद्र शर्मा ने 26 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। एस्टर क्रिकेट अकादमी ने उपविजेता के रूप में 21,000 रुपये की नकद पुरस्कार राशि प्राप्त की।
धर्मेंद्र शर्मा को इस बार भी “सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी” का पुरस्कार मिला, जो उन्होंने लगातार तीसरे वर्ष जीता है। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब धर्मेंद्र शर्मा को मिला, जबकि बल्लेबाज का पुरस्कार अर्नव एस बुग्गा और सर्वाधिक छक्के लगाने वाले प्रयांशु राठी को दिया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कैप्टेन शशिकांत के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके परिवार को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने आयोजकों की प्रशंसा की और आगामी 25वें वर्ष के लिए विशेष सहयोग का आश्वासन दिया।
मैच का शुभारंभ जिला गौतमबुद्ध नगर के पूर्व जिलाधिकारी एन.पी. सिंह ने किया, जिन्होंने खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए सुझाव दिए। समारोह में सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोशिएशन के उपाध्यक्ष के.एल. तेजवानी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।