टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (13 अक्टूबर 2024): ग्रेटर नोएडा के Advanced Physiotherapy & Rehabilitation Centre (APRC) में 11 अक्टूबर 2024 को पेरिस पैरालंपिक 2024 के पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान खिलाड़ियों का फूल मालाओं एवं ढोल – नगाड़े से भव्य स्वागत किया गया।
APRC के चेयरमैन डॉ. रविंद्र कुमार ने कहा, “2024 पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने 29 पदक जीते, जिससे देश का मान बढ़ा।” समारोह में अन्य विजेता खिलाड़ियों जैसे नवदीप, योगेश कथुरिया, प्रणव सुरमा, नीरज यादव, साक्षी कसाना, सुंदर गुर्जर और अशोक को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर कई डॉक्टर और विशेषज्ञ भी मौजूद थे।
टेन न्यूज़ से विशेष बातचीत में Paralympic विजेता सुमित अंतिल ने कहा, “जीवन में अनेको चुनौतियां रही। बार-बार इंजरी आती रही, पर अंत में गोल्ड मेडल जीतकर खुशी हो रही है।” उन्होंने भविष्य के लक्ष्यों पर बात करते हुए कहा, “LA 2028 हमारा टारगेट रहेगा और आने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास रहेगा।”
सुमित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत का अनुभव साझा करते हुए कहा, “जब प्रधानमंत्री हमारे साथ इंटरेक्ट करते हैं, तो बहुत अच्छा लगता है। इससे मोटिवेशन मिलती है।”
उन्होंने APRC के समर्थन के लिए भी आभार व्यक्त किया और कहा, “मेरे बैक में इंजरी थी, डॉ. रविंद्र और डॉ. विपिन ने हर समय मेरा साथ दिया।” युवा खिलाड़ियों को उन्होंने सलाह देते हुए कहा, “मेहनत करें, अपना हंड्रेड परसेंट दें, शॉर्टकट न अपनाएं और अपने देश को गर्व महसूस कराएं।”
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।