साइट 4 में भक्ति और देशभक्ति संगीत-नृत्य प्रतियोगिता से विजय महोत्सव 2024 की भव्य शुरुआत

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (03 अक्टूबर 2024): ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की श्री रामलीला कमेटी (Shri Ramlila Committee) द्वारा आयोजित विजय महोत्सव 2024 (Vijay Mahotsav 2024) का शुभारंभ 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर साइट 4 के सेंट्रल पार्क में भक्ति और देशभक्ति संगीत-नृत्य प्रतियोगिता के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा के विभिन्न स्कूलों और डांस एकेडमी के 700 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन कमेटी के अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह (President Sardar Manjeet Singh) और अन्य पदाधिकारियों ने यज्ञ के साथ किया, जिसके बाद मुख्य अतिथि एसीपी पवन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण किया। बच्चों ने भक्ति और देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने सराहते हुए खूब तालियां बजाईं।

कमेटी के महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य (General Secretary Bijendra Singh Arya) ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों के बच्चों को मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभाओं को निखारना है। प्रतियोगिता में 19 स्कूलों और 10 डांस अकादमियों के बच्चों ने भाग लिया, और कुल 35 प्रस्तुतियां दी गईं। इन प्रस्तुतियों को तीन श्रेणियों—भक्ति, देशभक्ति और अकादमी—में विभाजित किया गया। प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने जानकारी दी कि खबर लिखे जाने तक कार्यक्रम जारी था और विजेताओं की घोषणा बाद में की जाएगी। विजय महोत्सव 2 अक्टूबर से शुरू होकर 13 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 3 अक्टूबर को “हिंडन की रफ्तार” नामक एक विशेष प्रस्तुति दी जाएगी, जो क्षेत्र के इतिहास पर आधारित होगी।

इस अवसर पर कमेटी के कई गणमान्य सदस्य मौजूद थे, जिनमें सरदार मंजीत सिंह, बिजेन्द्र सिंह आर्य, धर्मपाल भाटी, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, कुलदीप शर्मा, कमल सिंह आर्य, हरेंद्र भाटी, के. के. शर्मा, अमित गोगल, मुकेश शर्मा, मुकुल गोयल, चाचा हिंदुस्तानी, सुनील प्रधान, अनिल कसाना, गिरीश जिन्दल, अतुल जिन्दल, विशाल जैन, सुरेंद्र तायल, मनोज यादव, गजेंद्र चौधरी, श्यामवीर भाटी, दीपक भाटी, श्रीचंद भाटी, विकास भाटी, रिंकू भाटी, अनुज, टी. पी. सिंह, प्रभाकर देशमुख और प्रमोश मास्टर जी प्रमुख थे।

विजय महोत्सव 2024 के अंतर्गत आने वाले दिनों में और भी आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जो 13 अक्टूबर तक चलेगा।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share