UPITS 2024: डिजिटल इंडिया के अंतर्गत स्मार्ट मेनिकिन का प्रदर्शन | ERA University

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (26 सितंबर 2024): ERA University द्वारा UPITS 2024 में अपने सभी उपकरणों को प्रदर्शित किया जा रहा है। ERA University में एडवांस्ड मेडिकल सुविधाओं के साथ-साथ CPR ट्रेनिंग प्रोग्राम और स्मार्ट आईसीयू की सुविधा उपलब्ध है। यहां के डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को CPR ट्रेनिंग दी जाती है, जिससे वो आपातकालीन स्थितियों में मरीजों की जान बचा सकें।

माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की एक कल्पना डिजिटल इंडिया(Digital India)के अंतर्गत कुछ स्मार्ट मेनिकिन(Smart Manikin)का प्रदर्शन किया गया है। मेडिकल एजुकेशन एक सबसे मुश्किल शिक्षा मानी जाती है, उसको सरल बनाने के लिए ERA University ने एप बेस्ड स्मार्ट मेनिकिन बनाई है,जो मेकेनिकल मेनिकिन होती हैं, उसपे जो भी काम होता उसका स्कोर मैनुअल होता है। उसको हल करने के बाद आपको मेनिकिन पर कार्य होगा और उसका स्कोर एप्लीकेशन पर रिकॉर्ड होगा।

सीपीआर (CPR) के बारे में भी कुछ विशेष और महत्वपूर्ण बातों का जिक्र किया है। सीपीआर कनेक्ट किया गया है,एक एप्लीकेशन से जिसमे हमे पता चलेगा की हम सही तरीके से सीपीआर दे रहे है की नहीं और कितना प्रेशर (pressure) सीपीआर देने के लिए सही है वो सारी जानकारी हमे इस एप्लीकेशन के द्वारा सूचित हो जाएगी। स्मार्ट आईसीयू ICU (Smart ICU) में एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट सिस्टम, वेंटिलेटर, डिफिब्रिलेटर, कार्डियक मॉनिटर जैसी सुविधाएं हैं। यहां के डॉक्टर्स और स्टाफ को एडवांस्ड मेडिकल ट्रेनिंग दी जाती है। जितने भी मरीज होंगे उन सभी का डाटा इस सिस्टम पर एक साथ दिखेगा ,ICU में जितने भी उपकरण हैं,उनको सॉफ्टवेयर(Software)के साथ एकीकृत कर दिया गया है,सभी मरीजों की जानकारी इस सिस्टम पर प्रदर्शित होगी। इस सिस्टम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) का उपयोग किया गया, जो भी मरीज ज्यादा गंभीर होगा वो पहले नंबर पर आ जाएगा इस सिस्टम पर।

ERA यूनिवर्सिटी एक ऐसी संस्थान है जो मेडिकल क्षेत्र में उत्कृष्टता की और बढ़ रहा है और अपने उत्तम चिकित्सा प्रवेश के साथ ही समाजसेवा के प्रति भी प्रतिबद्ध है और यह इसकी सच्ची पहचान है।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share