टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (16 सितंबर 2024): ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में स्थित गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (Gautam Buddha University) के स्कूल ऑफ लॉ जस्टिस एंड गवर्नेंस (School of Law Justice & Governence) द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता (National Moot Court Competition) के दूसरे दिवस का आयोजन 15 सितम्बर को हुआ। फाइनल राउंड होने के पश्चात समापन सत्र संपन्न हुआ। समापन सत्र के प्रारम्भ में स्कूल के अधिष्ठाता डॉ. के. के. द्विवेदी (Dr. K. K. Dwivedi) द्वारा स्वागत वक्तव्य दिया गया, जिसमें उन्होंने सभी आमंत्रित विद्वतजनों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जस्टिस विनय कुमार माथुर, सेवानिवृत्त न्यायधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय; ने अपने वक्तव्य में कोर्ट में ड्राफ्टिंग और बहस के लिए किसी भी स्थिति में समाज के बदलते बदलाव से जुड़े रहने की निरंतर आवश्यकता को ज़रूरी बताया। उन्होंने कहा कि विधि विशेषज्ञ को इतिहास, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र और अन्य सभी विषयों का ज्ञान होना चाहिए और इस प्रतियोगिता में जीतने या हारने से ज्यादा महत्व भागीदारी का होता है। इसके उपरांत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जस्टिस पी के श्रीवास्तव, चेयर मैन, विधि आयोग (उत्तर प्रदेश) ने अपने वक्तव्य में कहा कि कानून के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के गुणों की आवश्यकता होती है जिसमें राष्ट्र की सेवा को सर्वोपरि ध्यान में रखना चाहिए। यह विधि के हित को ध्यान में रखने का समय है। तत्पश्चात् जस्टिस मनोज कुमार ओहरि, जज, दिल्ली उच्च न्यायालय ने अपने विशिष्ट वक्तव्य में कहा उन्होंने प्रतिभागियों को हमेशा मेहनती रहने और असफलताओं से निराश न होने की सलाह दी। उन्होंने स्वस्थ और नियमित मूट कोर्ट प्रतियोगिताओं के महत्व के बारे में बात की क्योंकि वे प्रतिभागियों को अपने प्रस्तुतीकरण कौशल और अदालतों को संबोधित करने की उनकी क्षमता में सुधार करने में मदद करते हैं।
इसके उपरांत गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो .रविन्द्र कुमार सिंहा (Prof. Ravindra Kumar Sinha) ने अध्यक्षीय भाषण में कहा की तकनीकी विकास के आज के युग में कानून सीखना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि तकनीकी विकास कानून को चुनौती देता है।
अंत में स्कूल की सहायक प्राध्यापिका तथा विभागाध्यक्ष डॉ. रमा शर्मा (Dr Rama Sharma) ने प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा करते हुए सबको शुभकामनाएं दी और अंत में कार्यक्रम की संयोजक डॉ ममता शर्मा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए संकाय के अधिष्ठाता डॉ. के. के. द्विवेदी, विभागाध्यक्ष तथा संयोजक डॉ रमा शर्मा, शिक्षक गण डॉ. अक्षय सिंह, डॉ.सतीश चंद्रा, डॉ. प्रकाश चंद्र दिलारे, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. अनिता यादव, डॉ. विक्रम करुणा, डॉ. संतोष तिवारी, डॉ. पूनम वर्मा, डॉ. सुमित्रा हुई ड्रोम, डॉ. अखिलेश, डॉ सी. बी भरास, सागर, उत्कर्ष, हबीब, प्रिया, सौम्या, सुजाता, यामिनी तथा अपने विद्यार्थियों के सहयोग तथा समर्थन के लिए आभार प्रकट किया।
इस प्रतियोगिता के विजेता रहे एन एल यू (राँची), रनरअप रहे। आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, बेस्ट स्पीकर रहीं तृप्ति श्रीवास्ताव (लॉयड कॉलेज) तथा बेस्ट मेमोरियल रहे, अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़।
इस कार्यक्रम में देश के कोने कोने से 54 टीम्स और लगभग 100 से अधिक छात्र छात्राओं ने भागीदारी लिया अंतिम दौर की अध्यक्षता न्यायमूर्ति मिस ज्योति सिंह न्यायाधीश दिल्ली उच्च न्यायालय, न्यायमूर्ति मनोज कुमार ओहरी, न्यायाधीश दिल्ली उच्च न्यायालय और न्यायमूर्ति विनय कुमार माथुर सेवानिवृत्त न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने की।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के अधिष्ठाता तथा अन्य शिक्षक गण द्वारा भी भाग लिया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो .रविन्द्र कुमार सिंहा, कुलसचिव, डॉ. विश्वास कुमार त्रिपाठी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विधि विभाग के शिक्षकों और छात्र छात्राओं को बधाई प्रेषित किया।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।