वाहन चोरी और मोबाइल स्नैचिंग करने वाले 04 शातिर बदमाश को पुलिस ने दबोचा

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (13 सितंबर 2024): शुक्रवार (13 सितंबर) को थाना बीटा-2 पुलिस (Beta-2 Police) ने वाहन चेकिंग के दौरान लोकल इंटेलिजेंस (Local Intelligence) की सहायता से वाहन चोरी और मोबाइल फोन स्नैचिंग करने वाले गिरोह (Gang) का पर्दाफाश करते हुए 04 शातिर आरोपी विशाल, पुत्र सत्यवीर; राहुल उर्फ पिन्टू, पुत्र हरिकेश; तरूण, पुत्र क्रान्तिवीर और मनीश पुत्र रामकुमार को थाना क्षेत्र के सिग्मा-1 बस स्टॉप (Sigma -1, Bus Stop) से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे/निशादेही से चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट लगी 07 मोटरसाइकिल, चोरी व छिनैती के 12 मोबाइल फोन व 01 अवैध तमंचा-कारतूस बरामद हुआ है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी शातिर किस्म के वाहन चोर व मोबाइल स्नैचर है, जिनका एक गिरोह है। गिरोह का सरगना विशाल है। आरोपी राहुल उर्फ पिन्टु व तरूण व मनीश इस गिरोह के सदस्य हैं। यह गिरोह दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में रैकी करके दो पहिया वाहनों की चोरी करते हैं व पकडे जाने के डर से चोरी के वाहनों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर व अवैध असलाह रखकर चोरी के वाहनों से राह चलते राहगिरों से मोबाइल फोन छिनने की घटनाओं को अंजाम देते हैं एवं चोरी किये गये वाहनों व मोबाइल फोनों को बेचकर अवैध धन अर्जित करते हैं।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share