भारतीय किसान यूनियन भानु ने की महापंचायत राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान कासना

भारतीय किसान यूनियन भानु की महापंचायत राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान कासना में हुईं जिसमें पिछले तीन दिन से राष्ट्रीय प्रवक्ता मास्टर शयौराज सिंह आमरण अनशन पर बैठ थे आज महापंचायत कर निम्न समस्याओं को लेकर हुईं जिसमें 2016 मे संस्थान द्वारा फर्जी के नाम पर आवेदन शुल्क के रूप मे करोड़ों रूपये अवैध रूप से वसूले गये जिसकी तुरन्त जांच करायी जाए क्षेत्रिय बच्चों की पूरी तरह अनदेखी की जाती उनको तुरंत नौकरी दी जाए एंटी रैबीज इंजैक्शन सम्पूर्ण जनपद में नहीं है संस्थान में 12 टयूवैल दिन रात 24 घंटे चलते है तुरंत बंद कराने तथा पेयजल के रूप में इस्तेमाल की व्यवस्था जाये सैकड़ों की संख्या में लगी सोलर प्लेट खराब पडी है गारंटी होने बाद भी उन्हें नहीं बदला गया उनके तुरंत बदला जाए संस्थान में इमरजेन्सी व आई सी यू की व्यवस्था तथा अल्ट्रा साउंड एम आर आई सीटी स्कैन व्यवस्था एवं कैंसर के इलाज की तुरन्त प्रभाव से व्यवस्था करादी जाए आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर 9 सूत्रीय माँगो का ज्ञापन मुख्य मंत्री के नाम एस डी एम राजेश कुमार तहसीलदार सदर संजय सिंह कोतवाली कासना सुरेन्द्र सिंह भाटी को सौपा इस मौके पर संगठन के चौ कुंवर पाल सिंह बेगराज गुर्जर राजीव मलिक अजब सिंह रमेश कसाना विश्वास गुर्जर सोरन कसाना स॓जय शर्मा अशोक नागर बाली सिंह राजमल सिंह रामानंद कसाना देशराज नागर जयबीर नागर अखिलेश प्रधान हरेन्द्र कसाना बी सी प्रधान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

Share