एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स ने कराई लगभग 31 ह ेक्टेयर भूमि

जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देश पर जेवर तहसील में एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स के द्वारा बड़ी कार्रवाई ,लगभग 31 हेक्टेयर भूमि पर किसानों के द्वारा की जा रही खेती से मुक्त कराया गया । जिसमें लगभग 24 हेक्टेयर भूमि वन विभाग की खाली कराई गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप जिला मजिस्ट्रेट जेवर शुभी काकन ने बताया कि उनके द्वारा विगत दिवस गांव गोविंदगढ़ में .645 हेक्टेयर भूमि पोखर की खाली कराई गई है जिसमें विकास विभाग के द्वारा सौंदर्यकरण कराया जाएगा । इसी प्रकार लोधाना गांव में 5. 994 हेक्टेयर भूमि पोखर की खाली कराते हुए सिंचाई विभाग को सौंपी गई है जिस पर सिंचाई विभाग के माध्यम से सौंदर्यकरण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि रामपुर बांगर में .696 हेक्टेयर भूमि खाली कराई गई है यह भूमि भी पोखर की थी इस भूमि पर विकास विभाग के द्वारा पोखर का सौंदर्यकरण कराया जाएगा । शुभी काकन ने बताया कि ग्राम जेवर बांगर में वन विभाग की 23.65 3 हेक्टेयर भूमि पर किसानों के द्वारा अवैध रूप से खेती की जा रही थी जिसे तत्काल प्रभाव से खाली कराते हुए वन विभाग को सौंपा गया है। उप जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि उनके द्वारा तहसील जेवर में एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स के द्वारा अभियान जारी है और जहां पर भी अवैध कब्जे पाएं जाएगें उन्हें तुरंत खाली कराने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। राकेश चौहान सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।

Share