Yamuna Authority और Urban Development Corporation LTD के बीच MoU साइन, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (22 अगस्त 2024): बुधवार, 21 अगस्त को हडको क्षेत्रीय कार्यालय, नई दिल्ली में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna authority) तथा हाउसिंग एण्ड अर्बन डवलपमेन्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Housing and Urban Development Corporation Limited) के मध्य MoU हस्ताक्षरित किया गया। MOU पर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरूणवीर सिंह (CEO Dr. Arun Vir Singh), तथा हडको से संजय कुलश्रेष्ठ, अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक द्वारा हस्ताक्षर किये गये।

इस एम.ओ.यू का मुख्य उद्देश्य यमुना प्राधिकरण की विशेष परियोजनाओं फिल्म सिटी, औद्योगिक सेक्टर्स, इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी, हाउसिंग प्रोजेक्टस् आदि के लिए भूमि का क्रय/अधिग्रहित (Purchased/Acquired) करना तथा उनके अवस्थापना विकास कार्यों (Infrastructure Development Works) के लिए कम ब्याज दर (low Interest Rates) पर हडको द्वारा प्राधिकरण को ऋण (Loan) प्रदान करना है। साथ ही हडको प्राधिकरण की महत्वपूर्ण परियोजनाओं के प्रबन्धन (Management) एवं नियोजन (Planning) के लिए परामर्श सेवाए (Consultancy Services) भी प्रदान करेगा जिससे प्राधिकरण की परियोजना में लागत नियंत्रण (Cost Control), गुणवत्ता (Quality) तथा परियोजनाओं को समय से पूर्ण करने में सहायता प्राप्त होगी।

एम.ओ.यू. हस्ताक्षर के समय प्राधिकरण की ओर से श्रुति, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, कपिल सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, शैलेन्द्र कुमार भाटिया, विशेष कार्याधिकारी, विशम्भर बाबू, महाप्रबन्धक (वित्त), अशोक कुमार सिंह, उप महाप्रबन्धक (वित्त), नन्द किशोर सुन्दरियाल, वरिष्ठ स्टॉफ ऑफिसर उपस्थित रहे।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share