सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु को ल ेकर डीएम बीएन सिंह गम्भीर, जेवर टोल प्लाजा का सुबह 6 बजे किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी बीएन सिंह जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनसामान्य की मृत्यु को लेकर बहुत ही गम्भीर है और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिये उनके द्वारा गम्भीरता के साथ प्रयास आरम्भ किये गये है। इसी कड़ी हमें आज उन्होंनें सुबह 6 बजे जेवर टोल प्लाजा पर पहुॅचकर उनके कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होनें पाया कि यमुना एक्सप्रेस हाईवे पर जितने भी वाहन संचालित होते है उन सभी का रिकार्ड टोल प्लाजा पर एक साफ्टवेयर पर उपलब्ध हो जाता है जिससे प्रत्येक वाहन की स्पीड का पता चलता है। ज्ञातव्य हो कि सम्बन्धित हाईवे पर वाहनों की गति के मानक निर्धारित है जिसमें छोटी गाडि़यों के लिये 100 किमी प्रति घण्टा और बडे़ वाहनों के लिये 60 कि0मी0 प्रति घण्टा की स्पीड से वाहनों का संचालन होना चाहिये। डीएम के द्वारा विगत सप्ताह जब अपने आवास पर जिला परिवहन सलाहकार समिति एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की तो उनके सम्मुख चौकाने वाले ऑकड़े प्रस्तुत हुये जिसमें अपै्रल माह में यमुना एक्सप्रेस वे पर 1 लाख 56 हजार वाहनों द्वारा ओवर स्पीड वाहनों का संचालन किया गया। और पुलिस एवं परिवहन विभाग के माध्यम से मात्र 286 चालान ही ओवर स्पीड के किये गये। इस बिन्दु को जिलाधिकारी द्वारा बहुत ही गम्भीरता से लिया गया और आज सुबह 6 बजे अचानक जेवर टोल प्लाजा पहॅुच गये और उनके द्वारा यह ऑकडे़ सही पाये गये। जिलाधिकारी ने टोल प्लाजा के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके द्वारा प्रति दिन पुलिस, परिवहन एवं उनकी स्वयं की मेल पर प्रति दिन ओवर स्पीड वाहनों के भेजे जाये ताकि सभी ओवर स्पीड वाहनों का चालान किया जा सकें।

Share