टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (10 जुलाई, 2024): जनपद गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar District) में मोहर्रम जुलूस शान्तिपूर्ण तरीके से निकालने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से आज बुधवार गौतमबुद्ध नगर कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Commissioner Lakshmi Singh) एवं जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा मनीष कुमार वर्मा (DM Manish Kumar Verma) द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम छौलस दादरी में पहुंचकर ताजिये गुजरने वाले मार्गों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सीपी लक्ष्मी सिंह एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा ने सभी ताजियेदारों के साथ एवं स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर मोहर्रम जुलूस को आपसी सद्भाव, सौहार्द एवं शान्तिपूर्ण तरीके से निकालने और अपने परिवार व आस-पास के व्यक्तियों को भी प्रेरित एवं जागरूक करने के लिए कहा। ताजिये गुजरने वाले मार्गों के संबंध में एवं आ रही समस्याओं के संबंध में हाल जाना। सभी समस्याओं का अनुश्रवण करते हुए उन्होंने मानसून के दृष्टिगत मार्ग में झूल रही बिजली के केबल, पानी निकासी एवं साफ-सफाई आदि व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जुलाई माह में मोहर्रम की शुरुआत के साथ ही ताजिये निकाले जाएंगे। इसलिए संबंधित अधिकारीगण ताजिये वाले रूट का ससमय निरीक्षण कर लें ताकि ताजिये गुजरने वाले मार्गों पर ताजियेदारों के साथ एवं स्थानीय लोगों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्धारित मार्ग में सभी व्यवस्थाएं सुदृढ करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने सभी ताजियेदारों के साथ वार्ता करते हुए ताजिये की ऊंचाई कम रखी जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि ताजियेदारों को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए पुलिस एवं जिला प्रशासन सतर्क है। यदि कोई अशांति फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान, एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा एवं जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।