30 सालों के ये हैं 10 ‘मल्टी बैगर’ स्टॉक्स कंपनियां | टेन न्यूज की विशेष रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (17 जून 2024): आज हम आपको ऐसी 10 बड़ी कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं। जो पिछले 30 सालों में ‘मल्टी बैगर’ सटाॅक्स कंपनियां रही है। आप टेन न्यूज नेटवर्क की इस विशेष खबर के माध्यम से जानेंगे कि कौन-सी 10 कंपनियां पिछले 30 सालों में ‘मल्टी बैगर’ स्टॉक्स रही है। पहले स्थान पर Eicher Motors, दूसरे पर Aurobindo Pharma और वहीं तीसरे स्थान पर APAR Industries है।

ये 10 कंपनियां पिछले 30 सालों में रही ‘मल्टी बैगर’ स्टॉक्स

पिछले 30 सालों में ‘मल्टी बैगर’ स्टॉक्स में सबसे पहले स्थान पर आती है EICHER MOTORS, जिसने पिछले 30 सालों में 68,100% का रिटर्न दिया है। अब दूसरे नंबर पर है Aurobindo Pharma जिसने 63,800% का रिटर्न दिया है। वहीं तीसरे नंबर पर है APAR इंडस्ट्री जिसने 53,000% का रिटर्न दिया है। चौथे नंबर पर है Wipro जिसने 51,700% का रिटर्न दिया है। पांचवें स्थान पर है Berger Paints जिसने 50,600% का रिटर्न दिया है।

साथ ही पिछले 30 सालों में ‘मल्टी बैगर’ स्टॉक्स में छठे नंबर पर है TATA ELXSI जिसने 47,174% का रिटर्न दिया है। सातवें नंबर पर है Apollo Hospitals जिसने 42,600% का रिटर्न दिया है। आठवें नंबर पर है Shree Cements 39,000% का रिटर्न दिया है। 9वें नंबर पर है TITAN COMPANY जिसने 36,000% रिटर्न दिया है। वही दसवीं नंबर पर है HDFC BANK जिसने 32,800 परसेंट का रिटर्न दिया है।

तो यह थी 10 बड़ी कंपनियां जिन्होंने पिछले 30 सालों में सबसे ज्यादा मल्टीबैगर स्टॉक रिटर्न दिए हैं। उम्मीद करते हैं कि टेन न्यूज़ की यह खबर आपको जरूर पसंद आई होगी। और आप किस तरह की खबरों के बारे में जानना चाहते हैं और उसके बारे में अपनी राय हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

नोट: यह विशेष न्यूज़ रिपोर्ट ऑनलाइन उपलब्ध सूचना के आधार पर है। पाठक इसकी अपने स्तर पर जाँच एवं पुष्टि करे। इस रिपोर्ट के माध्यम जन जागृति करने का प्रयास है।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share