टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (17 जून 2024): आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर एवं गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) डीएम मनीष कुमार वर्मा (DM Manish Kumar Verma) के नेतृत्व में “योग स्वयम् और समाज के लिए” थीम पर आधारित दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 के उपलक्ष में 15 जून से 20 जून 2024 तक योग सप्ताह मनाया जा रहा है।
इसी श्रृंखला में रविवार को योग सप्ताह के दूसरे दिन मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम ग्रेटर नोएडा (Malakpur Sports Stadium Greater Noida) में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह (Development Officer Janardan Singh) की अध्यक्षता में योगाभ्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें उप क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर (Deputy Sports Officer Anita Nagar) व खिलाड़ियों के द्वारा योगाभ्यास किया गया।
इसी प्रकार तहसील दादरी में डॉक्टर लक्ष्मी एवं आयुष विभाग के अधिकारियों व कर्मचारी तथा योग संस्थाओं के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में योगाभ्यास कराया गया तथा पीएचसी ममूरा में डॉक्टर दिलीप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में योगाभ्यास कराया गया। योग सप्ताह के दूसरे दिन योग प्रशिक्षकों द्वारा काॅमन योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया गया तथा संवाद के माध्यम से योग से होने वाले लाभों से परिचित भी कराया।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी गौतमबुद्ध नगर डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार केम ने बताया कि इसी प्रकार आज सोमवार, 17 जून 2024 को प्रातः 6:00 बजे से 7:00 तक तहसील सदर एवं ब्लॉक बिसरख में भी योग सप्ताह के तहत योगाभ्यास किया गया।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।