पद्म श्री डॉ प्रीतम सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन | BIMTECH विद्या केंद्र

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (03 जून 2024): 02 जून, रविवार को ग्रेटर नोएडा के बिमटेक (Bimtech) विद्या केंद्र में प्रसिद्ध शिक्षाविद् , समाज सुधारक, सलाहकार एवं मैनेजमेंट के प्रोफेसर पद्म श्री डॉक्टर प्रीतम सिंह (Professor Padma Shri Dr. Pritam Singh) को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इन्हें 2003 में भारत सरकार द्वारा चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। डॉ. सिंह राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University), जयपुर में संकाय सदस्य थे और फिर वह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में संकाय सदस्य के रूप में शामिल हुए। श्रद्धा सुमन कार्यक्रम में डॉ प्रीतम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बिमटेक विद्या केंद्र द्वारा संचालित विद्यालय, यहां गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाती है। इस स्थान पर पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पाठशाला के सभी बच्चे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।

पद्म श्री डॉ प्रीतम सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए बिमटेक के पूर्व निदेशक डॉक्टर हरिवंश चतुर्वेदी (Former Director Dr. Harivansh Chaturvedi) ने बताया कि पद्म श्री डॉ प्रीतम सिंह बनारस के निवासी थे। उन्होंने विदेश से पीएचडी के बाद, एक शिक्षक के तौर अपने कार्यकाल की शुरुआत की, उन्होंने प्रबंधन विकास संस्थान (MDI)-गुड़गांव में प्रोफेसर और निदेशक के रूप में काम किया। इसके बाद उन्हें आईआईएम (IIM), लखनऊ का निदेशक नियुक्त किया गया, वे पाँच साल तक संस्थान में रहे। इसके बाद उन्हें अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान (IMI) में महानिदेशक और प्रोफेसर के रूप में नियुक्त किया गया। वह सदैव से एक ध्रुव तारा की भांति शिक्षा जगत में एक प्रसिद्ध एवं प्रभावी व्यक्तित्व के रूप में विख्यात है। प्रधानमंत्री के द्वारा इंस्टिट्यूट ऑफ एमिनेंस को चिन्हित करने के लिए बनाई गई कमेटी में भी डॉक्टर प्रीतम सिंह, पूर्व निर्वाचन आयुक्त एन गोपालस्वामी के साथ शामिल थे।

प्रबंधन गुरु डॉ प्रीतम सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए डॉ. रवि कुमार जैन ने कहा कि, डॉ प्रीतम सिंह के योगदान शिक्षा एवं वाणिज्य दोनों क्षेत्रों अविस्मरणीय हैं। आज हम सब उनकी अनुपस्थिति में भी उन्हें सम्मान के साथ याद करते हैं, यह उनके प्रभावी व्यक्तित्व को दर्शाता है। उनका व्यक्तित्व सदैव लोगों को प्रेरणा देता रहा। आज वह हमारे बीच नहीं है लेकिन वह जहां भी हैं, हमें उनका आशीर्वाद मिलता रहें, हम ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं।

कार्यक्रम के दौरान, डीके बक्शी (CEO Global Talent), अनिल शुक्ला (Director of Palki Foods), आदित्य गिलड़ायाल (New Holland Agriculture) डॉ ऋषि तिवारी (BIMTECH LEARNING CENTER), मेजर जनरल बी डी वाधवा (IILM University Greater Noida)  उपस्थित रहे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share