Greater Noida News: जेवर विधायक ने यमुना प्राधिकरण के CEO के साथ की अहम बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (28 मई 2024): मंगलवार, 28 मई को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह (Dhirendra Singh) ने यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरूणवीर सिंह (Arun Veer Singh) व अन्य अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की।

बैठक में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह (Dhirendra Singh) ने किसानों का पक्ष रखते हुए कहा कि किसान, विकास के साथ हैं, लेकिन उस विकास की बदले में किसान फले फुले और उसकी जीविका के साधन मजबूत हों, गांवों में आधुनिक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों, इन सभी उपायों को हमें करना ही होगा। साथ ही विधायक धीरेन्द्र सिंह (Dhirendra Singh) ने कहा कि निश्चित तौर से विकास की योजनाओं ने जनपद गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) और जेवर (Jewar) विधानसभा को एक नई पहचान दी है। यहां के निवासियों का जीवन स्तर उन्नत होने के साथ-साथ आय के साधन भी विकसित हुए हैं, लेकिन हमें यह नही भूलना चाहिए कि किसान की वह जमीन जो दशकों से उसके जीवन यापन का जरिया रही थी, उनका इस विकास में एक ऐसा योगदान है जिसे आने वाली पीढियां भूला नही पाएंगी और अगर दूसरे शब्दों में कहे तो अन्नदाता इस विकास की पहली सीढी है। इसलिए हमें अपनी नीति और नीयत में किसानों के हितों और उनके अधिकारों को ध्यान में रखते हुए ही भविष्य के विकास की योजनाएं बनानी चाहिए।

आज की इस बैठक में यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Authority) क्षेत्र के सभी अधिसूचित ग्रामों से संबंधित नागरिकों के उन्नयन के लिए कौशल विकास केन्द्रों की स्थापना, पर्यावरण के हित में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की कार्य योजना, सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था की कार्य योजना और क्षेत्र के नौजवानों के हित में उनके मानसिक और शारीरिक विकास के लिए खेल के मैदानों की स्थापना किए जाने के लिए विस्तृत चर्चा हुई। जिस पर उपस्थित सभी अधिकारियों ने अपनी सहमति जताते हुए, शीघ्र जनहित में व्यवस्था किए जाने पर सहमति दी है।

आज की इस बैठक में यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरूणवीर सिंह (Arun Veer Singh), अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह, विपिन जैन, श्रुति, जनरल मैनेजर ए.के सिंह, ओएसडी महराम सिंह आदि मौजूद रहे।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share