टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (28 मई 2024): भीषण गर्मी के प्रकोप से लोग काफी परेशान दिख रहे हैं। अत्यधिक गर्मी होने के कारण लोग अपने घरों से बाहर कम निकल रहे हैं, वहीं जो लोग भीषण गर्मी में घरों से बाहर निकल रहें हैं उनके लिए गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने एक नई और अनूठी पहल शुरू की है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा जिले में राहगीरों को गर्मी से राहत देने के लिए जगह जगह यात्री ठहराव स्थल बनाएं गए हैं जिससे यात्री गर्मी से बचने के लिए ठहराव स्थल का उपयोग कर सकें।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक नई पहल शुरू की गई है। जिसके अंतर्गत यात्री स्टैण्ड व सड़क किनारे बने अन्य यात्री ठहराव वाले स्थलों के आस-पास पुलिस द्वारा आमजन को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए नेट लगाया जा रहा है। जिससे यात्री व आमजन सीधी धूप के सम्पर्क में आने से बचे रहे व उनके स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव न पडे़। गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस द्वारा किसान चौराहा व परी चौक के पास इस प्रकार का नेट लगवाया गया है व शीघ्र ही अन्य स्थलों पर इस तरह का नेट लगवाया जायेगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।