बड़ी खबर: अत्यधिक गर्मी एवं लू के कारण गौतमबुद्ध नगर के कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित, जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतमबुद्ध नगर (20 मई 2024): अत्यधिक गर्मी एवं लू के कारण जनपद के कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में जिला प्रशासन द्वारा अवकाश घोषित कर दिया गया है। बता दें 20 मई से लेकर अगले आदेश तक के लिए अवकाश घोषित किया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गौतमबुद्ध नगर कार्यालय द्वारा जारी आदेश में लिखित है कि, जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में ग्रीष्म अवकाश के दृष्टिगत जनपद गौतमबुद्ध नगर में संचालित समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त कक्षा 8 तक के विद्यालयों में दिनांक 20 मई से अवकाश होगा।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share