टेन न्यूज़ नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (17 मई 2024): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के ओएसडी संतोष कुमार (OSD Santosh Kumar) ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) स्थित गांव वैदपुरा और सैनी पहुंचे। इस दौरान सैनी और वैदपुरा के बीच मुख्य मार्ग की पटरियों पर जगह-जगह कूड़ा बिखरा दिखा, जिस पर ओएसडी ने फर्म मैसर्स साईंनाथ (Firm M/s Sainath) पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और इनकी तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए।
इन तीनों गांवों के नालियों की हालत भी खराब दिखी। नालियों में सिल्ट जमा दिखी। स्लोप ठीक न होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही। संतोष कुमार ने नालियों की मरम्मत और सफाई के लिए परियोजना विभाग को पत्र लिखा है। ओएसडी ने इन गांवों की समस्याओं से सीनियर अधिकारियों को भी अवगत कराया है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।