टेन न्यूज़ नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा, 10 मई: ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने एसएपी लैब्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर का हैकथॉन “हैकफेस्ट 2024” का आयोजन किया।
हैकथॉन की थीम (क्राउड सोर्स्ड डिजास्टर मैनेजमेंट, ग्रीन क्रेडिट मैनेजमेंट और रिवोल्यूशनाइज़िंग टुमॉरो, रिन्यूएबल) एनर्जी की शक्ति का दोहन पर आधारित हैं। जिसमें छात्रों के बीच समस्या और उसके समाधान के दृष्टिकोण को बढ़ावा देने और नए विचारों को विकसित करने के लिए चर्चा की गई।
कॉलेज के निदेशक डॉo मानस कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि यह हैकाथोंन सीखने, अनुभव प्राप्त करने का मंच हैं जहाँ पर प्रतिभाशाली दिमाग विचार-मंथन करने और समाधान निकालने के लिए एक साथ एकत्र होंगे।
संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने कार्यक्रम के लिए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें दी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।