गौतमबुद्ध नगर लोकसभा चुनाव: गौतमबुद्ध नगर के सियासी अखाड़े में उतरे प्रत्याशियों को मिला ‘चुनाव चिन्ह’

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (09 अप्रैल 2024): लोकसभा चुनाव 2024‌ का बिगुल बज चुका है। देशभर में गहमागहमी का माहौल है। वहीं गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। 08 अप्रैल को नाम वापसी लेने की अंतिम तिथि थी, लेकिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है। साथ ही 8 अप्रैल को जिला निर्वाचन अधिकारी गौतमबुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह वितरित किए। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर कुल 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने 13-गौतम बुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र के सभी 15 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये।

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ महेंद्र नागर को साइकिल का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा को कमल का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।

बसपा के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी को हाथी का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।

नेशनल पार्टी के प्रत्याशी किशोर सिंह को भाला फेंक का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।

भारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता पार्टी के प्रत्याशी नरेश नौटियाल को बैटरी टॉर्च का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।

सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभाष पार्टी) के प्रत्याशी नारावेदश्वर को अलमारी का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।

वीरों के वीर इंडियन पार्टी के प्रत्याशी भीम प्रकाश जिज्ञासु को हीरा का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।

अखिल भारतीय परिवार पार्टी के प्रत्याशी मनीष कुमार द्विवेदी को केतली का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।

सुपर पावर इंडिया पार्टी के प्रत्याशी रण सिंह डुडी को दूरबीन का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।

जय हिंद नेशनल पार्टी के प्रत्याशी राजीव मिश्रा को बांसुरी का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।

लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी की प्रत्याशी कुमारी शालू को त्रिभुज का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।

निर्दलीय प्रत्याशी पराग कौशिक को सीटी का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।

निर्दलीय प्रत्याशी महकार सिंह को बाल्टी का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।

निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद मुमताज आलम को कंप्यूटर का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।

निर्दलीय प्रत्याशी शिवम आशुतोष को गुब्बारे का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share