ग्रेटर नोएडा में उमंग मेला का होगा शानदार आयोजन, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (31 मार्च 2024): भारत नवनिर्माण ट्रस्ट द्वारा भारतीय पर्व आयोजन समिति के सहयोग से भारतीय नव वर्ष के अवसर पर तीन दिवसीय “भारतीय नववर्ष स्वागत उत्सव उमंग मेला 2081” का आयोजन 6 से 8 अप्रैल तक क्लब हाउस, सिल्वर सिटी-2, सेक्टर- पाई 2, ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर हनुमत कथा का दिव्य आयोजन भी किया जाएगा। जिसके कथावाचक अरविन्द भाई ओझा होंगे।

टेन न्यूज नेटवर्क के साथ बातचीत करते हुए भारत नवनिर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश गुप्ता ने बताया कि भारत नवनिर्माण ट्रस्ट 2006 में बना था। आज तक कोरोना काल को छोड़कर नियमित रूप से हमारे ट्रस्ट के द्वारा हिंदू नव वर्ष के अवसर पर उमंग मेले का आयोजन किया जाता रहा है। लेकिन चुनावी माहौल होने और आचार-संहिता लगने के कारण इस बार का कार्यक्रम हम खुले क्षेत्र में नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए इस बार का कार्यक्रम हम सिल्वर सिटी 2 के क्लब में कर रहे हैं। यह आयोजन तीन दिवसीय होगा जोकि 6 अप्रैल, 7 अप्रैल और 8 अप्रैल को आयोजित होगा। इसमें भारतीय नव वर्ष से संबंधित जितने भी कार्यक्रम हैं, हनुमत कथा, नृत्य-गायन प्रतियोगिता, देशभक्ति से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

प्रथम दिन: 6 अप्रैल 2024, शनिवार

इन्द्रधनुष प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, मिले सुर मेरा तुम्हारा प्रतियोगिता, एकल नृत्य प्रतियोगिता, समूह नृत्य प्रतियोगिता, प्रोजेक्ट प्रदर्शन प्रतियोगिता

द्वितीय दिन: 7 अप्रैल 2024, रविवार

चित्रकला प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता और हनुमत कथा।

तृतीय दिन: 8 अप्रैल 2024, सोमवार

हनुमत कथा।

विशेष सूचना:

• सभी प्रतियोगियों को प्रतियोगिता समय से 30 मिनट पूर्व प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचना होगा।

• प्रतियोगिता में प्रयुक्त होने वाली सामग्री स्वयं लानी होगी, प्रवेश पत्र एवं विद्यालय का आई-कार्ड लाना आवश्यक है।

• प्रतियोगिता फार्म समन्वयकों को जमा करने की अन्तिम तिधि 4 अप्रैल 2024 है। इसके पश्चात कोई भी प्रविष्टि स्वीकार नहीं की जाएगी।

• सभी एकल प्रतियोगिताओं का शुल्क 50 रुपये है एवं समूह प्रतियोगिताओं का शुल्क 100 रुपये है। प्रोजेक्ट प्रदर्शन के लिए प्रतियोगिता शुल्क 100 रुपये है।

• यदि किसी प्रतियोगिता में 6 से कम प्रविष्टियां हैं तो उसके लिए पुरस्कार मान्य नहीं होगा।

• पुरस्कार वितरण 7 अप्रैल 2024 को सांय 7 बजे से होगा। अन्तिम निर्णय आयोजकों का मान्य होगा।

• पार्किंग की व्यवस्था सोसाइटी के बाहर है और, कृपया सोसाइटी के अंदर सोसाइटी की RWA के नियमों का पालन करें।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share