इस्कॉन मंदिर, ग्रेटर नोएडा द्वारा तीन दिवसीय होली महोत्सव का आयोजन, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (22 मार्च 2024): इस्कॉन मंदिर, ग्रेटर नोएडा की तरफ से पूर्णिमा त्योहार के अवसर पर तीन दिवसीय भव्य होली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव 23, 24 एवं 25 मार्च को शाम 6 बजे से रात 9:30 बजे तक ग्रेटर नोएडा के लेबर चौक के पास मैदान, अल्फा -2 में मनाया जाएगा। महोत्सव में तीनों दिन कथा के बाद श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद का वितरण होगा। मुख्य रूप से नौका बिहार, राॅक कीर्तन और 10 हजार किलो फूलों से होली खेली जाएगी।

इस्कॉन मंदिर ,ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष अतुल कृष्ण दास ने जानकारी देते हुए बताया कि इस्कॉन ग्रेटर नोएडा द्वारा पूर्णिमा त्योहार के अवसर पर तीन दिवसीय होली महोत्सव सेक्टर अल्फा -2 में लेबर चौक के पास के मैदान में आयोजित किया है। पहले दिन को 23 मार्च को भजन संध्या, गौर कथा, राॅक कीर्तन, महाप्रसाद वितरण होगा। दूसरे दिन 24 मार्च को कीर्तन, गौर कथा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नौका बिहार, महाप्रसाद वितरण होगा। साथ ही तीसरे और अंतिम दिन 25 मार्च को कीर्तन भगवान का अभिषेक, गौर कथा, नाट्य लीला और महाप्रसाद वितरण होगा। साथ ही 10 हजार किलो फूलों से होली खेली जाएगी। नौका बिहार में तालाब बनाकर नौका में श्रीराधाकृष्ण को बिठाया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए खाने पानी और बैठने की अच्छी व्यवस्था रहेगी। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

प्रथम दिवस, 23 मार्च 2024

6:00 बजे भजन संध्या
6:30 बजे गौर कथा
8:00 बजे राॅक कीर्तन
9:30 बजे महाप्रसाद वितरण

द्वितीय दिवस, 24 मार्च 2024

6:00 बजे कीर्तन,
6:30 बजे गौर कथा,
8:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम
9:00 बजे नौका बिहार
9:30 बजे महाप्रसाद वितरण

तृतीय और अंतिम दिवस, 25 मार्च 2024

6:00 बजे कीर्तन
6:30 बजे भगवान का अभिषेक
7:30 बजे गौर कथा
8:30 नाट्य लीला
9:30 बजे महाप्रसाद वितरण।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।

Share