मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से ‘मतदाता साक्षरता क्लब’ का आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (16 मार्च 2024): जिला मजिस्ट्रेट और जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में जनपद गौतम बुद्ध नगर के मतदाताओं को जागरूक बनाकर आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में अधिक से अधिक मतदान कराने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह एवं उनके सहयोगी नोडल अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में जनपद के मतदाताओं जागरूक करने के लिए वृहद स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।

इसी श्रृंखला में शुक्रवार, 15 मार्च को जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ एजुकेशन में 62 दादरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी माध्यमिक एवं उच्च शिक्षण संस्थानों के नोडल अधिकारियों एवं कैंपस एम्बेसडर के द्वारा मतदाता साक्षरता क्लब सम्बन्धी कार्यशाला का आयोजन किया गया।

आयोजित कार्यशाला का सफल संचालन जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ शालिनी सिंह, वंदना यादव एवं गीता भाटी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी लवेश सिसोदिया एवं जिला दिव्यांगजन अधिकारी आशीष कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।

Share