आर्ट ऑफ़ लिविंग द्वारा भजन संध्या में सिखाई जीवन जीने की कला

ग्रेटर नोएडा : शहर के एडब्लूएचओ सोसाइटी में आर्ट ऑफ़ लिविंग द्वारा भजन संध्या “भक्ति की लहर” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गुरु पूजा , भावपूर्ण भजन और गहन ध्यान अभ्यास कराया गया।

आर्ट ऑफ़ लिविंग के क्षेत्रीय संयोजक व उद्यमी राजेश माथुर ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत गुरु पूजन के साथ की गयी। विश्व विख्यात आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर के अनुयायियों ने गुरु वंदन किया।

इसके पश्चात भजन संध्या में जीने की कला सिखाई गई। आर्ट ऑफ़ लिविंग के युवा भजन गायक गगन राठौड़ द्वारा सुनाए गए एक से बढ़कर एक भजन “गुरु ॐ नारायण”, “सच्चिदानंद गुरु ॐ”, “गणपति बाप्पा मोरया” सुन श्रोता भक्ति रस में डूब गए।

कार्यक्रम के समापन पर डॉ. साधना जयसवाल द्वारा लोगों को गहन ध्यान का अभ्यास कराया गया। उन्होंने कहा , आर्ट ऑफ़ लिविंग सहज समाधी ध्यान का एक प्राकृतिक सहज तरीका है। सहज समाधी तकनीक पूरे दिन शांति , ऊर्जा और विस्तारित जागरूकता बनाए रखता है।

इस मौके पर दीपांकर राज, राजेश माथुर, वीणा रॉय , ग्रुप कैप्टन मुकुल , विंग कमांडर हेम प्रकाश , निति श्रीवास्तव, अमरेंद्र, सौरभ वर्मा, अंकित ढींगरा, ए. के. चतुर्वेदी, ज्योत्सना आदि मौजूद रहे।

Share