लोकसभा चुनाव 2024: गौतमबुद्ध नगर में मतदाता पुनरीक्षण का कार्यक्रम संपन्न, जिलाधिकारी ने की ये अपील

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (23 जनवरी 2024): जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीते 27 दिसंबर से मतदाता पुनरीक्षण का कार्यक्रम चल रहा था। इन दो महीनों से अधिक समय में पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े गए, साथ ही वैसे लोग जिनकी मृत्यु हो गई या फिर फर्जी थे उनका नाम मतदाता पत्र से हटाया गया। इस अभियान के दौरान सभी 1804 बूथों पर हमारी पूरी टीम ने सभी अधिकारियों ने मिलकर बहुत मेहनत की और उसका यह परिणाम रहा कि इस अभियान में 1 लाख 51 हजार 71 वोट जोड़े गए और लगभग 74 हजार 100 के नाम अलग अलग कारणों से हटाए गए।

आगे उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान लिंगानुपात भी लगभग 12 फीसदी बढ़ा है। युवा मतदाताओं संख्या में व्यापक वृद्धि हुई है। आंकड़ों को देखें तो लगभग 1.35 फीसदी वृद्धि हुई है। आगे जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग मतदाता सूची में अपना नाम जरूर चेक कर लें और अगर किसी का नाम छूट गया हो तो आप पुन: अप्लाई कर सकते हैं। वहीं दिव्यांग मतदाताओं के लिए फॉर्म 8 की सुविधा दी गई है आगे चुनाव के समय आयोग द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।

Share