कासना पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले 3 आरोपियों को दबोचा, जानें पूरा मामला

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (23 जनवरी 2024): कासना पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियो के कब्जे से चोरी किया गया भारी मात्रा में सामान (कीमत करीब 03 लाख 50 हजार रूपये) व 50 हजार रूपये नगद तथा 01 कार i-10 बरामद की है। बता दें कि आरोपियों ने पिछले साल दिसंबर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि बीते 25 दिसंबर 2023 को वादी ने अज्ञात आरोपियों द्वारा घर में घुसकर चोरी करने के संबंध में दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कासना ने धारा 380 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इस चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए 22 जनवरी को थाना कासना पुलिस ने सिरसा गोल चक्कर के पास से घटना को कारित करने वाले 03 आरोपियों मौहम्मद आरिफ पुत्र अब्दुल हकीम, धर्मेन्द्र पुत्र सूरजपाल और अभिषेक उर्फ कीडा मकोडा पुत्र भगत सिंह को गिरफ्तार किया है।

आरोपियो के कब्जे से चोरी के 137 नल टौंटी व 04 शावर, 04 वाशविशन टौंटी, 01 बैट्रा, 02 इनवर्टर, 01 ग्लेंडर मशीन, 01 गैस कटर, 01 समर सिबल मोटर, 01 आरी लोहा काटने वाली, 5 बण्डल वायरिंग के तार, 03 प्लास, 01 कटर, 01 कटर तार छीलने वाला, 07 पेचकस, 02 हथौडी, 50 हजार रूपये नगद और 01 आई-10 कार बरामद की। बरामदगी के आधार पर धारा 380 में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी है और धारा 414 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।।

Share