ग्रे. नोएडा: उद्यान विभाग के उप निदेशक नाथौली सिंह ने किया सेक्टर-36 का दौरा

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (23 जनवरी 2024): सोमवार, 23 जनवरी को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 का उप निदेशक उद्यान विभाग नाथौली ने दौरा किया। अध्यक्ष सूरत नागर ने बताया कि पिछले काफी समय से पेड़ों की छटाई नहीं हुई है, स्ट्रीट लाइट पेड़ों में छुपी हुई है। जिसकी वजह से रोशनी नहीं आती रोड पर अंधेरा रहता है कोई अप्रिय घटना हो सकती है।

सुनील प्रधान ने बताया सभी ब्लॉकों के पार्क की घास खराब हो रही है, उनको दोबारा लगाया जाए और जो पेड़ सूख गए हैं उन्हें भी तुरंत हटाया जाए पार्कों में हाई मास्क लाइट लगाई जाए पार्कों में फल फूलों के नए पौधे लगाए जाए पार्कों में ओपन जिम की मशीन खराब है, उन्हें तुरंत ठीक कराया जाए बुजुर्गों के बैठने के लिए बेंच लगवाए जाएं। पार्क एवं ग्रीन बेल्ट की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।

निरीक्षक उद्यान विभाग अधिकारी मुकेश कुमार ने ठेकेदार को निर्देशित किया तुरंत मशीन लगाकर सूखे पेड़ों को हटाने एवं जल्द ही सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष सुजीत तिवारी, मोहित भाटी, केशव कुमार, प्रदीप सिंह, विपिन नागर, मनीष कुमार मौजूद रहे।।

Share