पीएम मोदी के नेतृत्व में लिए गए कई ऐतिहासिक फैसले: डॉ महेश शर्मा, लोकसभा सांसद

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (15 जनवरी 2024): रविवार, 14 जनवरी को पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्ध नगर के लोकसभा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा “सांसद आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत दादरी, चोंना एनटीपीसी, पंचकुला ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सेक्टर अल्फ़ा, बीटा, गामा, हरमुख अपार्टमेंट, साया जीयोन, गौर सिटी वन व्हाइट ऑर्चिड्, गौर सिटी टू पार्क, एवेन्यू सोसाइटी के लोगों से आत्मीय संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना और समाधान कराया।

चोंना एनटीपीसी में डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में प्रदेश विकास कार्यों में आगे बढ़ रहा है।‌ आज विश्व पटल पर भारत का सम्मान बढ़ा है प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक फ़ैसले धारा 370 राम मंदिर का निर्माण हम सभी की आस्था जिसका 500 वर्षों का इंतजार खत्म हुआ। जिसका 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा सारा विश्व देखेगा और 2047 तक भारत विकसित भारत बनेगा। उसके लिये देश में लोगों को जागरूक बनाने के लिये विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में चल रही है और इससे सीधे सीधे जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभार्थी को लाभ हो रहा है। उन्होंने लोगो से 2024 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कमल खिलाने की अपील की।

इस अवसर पर मुख्य रूप से दादरी विधायक तेजपाल नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, दादरी चैयरमैन गीता पंडित, प्रेम प्रधान, मुकेश चौहान, देवा भाटी, मनोज सिशोदिया, एच के शर्मा, कर्मवीर आर्य, राहुल पंडित, महेश शर्मा, गजेंद्र शर्मा आदि सैकड़ों सैकड़ों लोग जगह जगह उपस्थित रहे।।

Share