ग्रैटर नोएडा नालेज पार्क-2 स्थित मंगलमय संस्थान के छात्रों ने थाली मे अन्न छोडने की गलत आदत को छोडने के लिए लोगो को जागरूक करने हेतु नालेज पार्क में रैली निकाली।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में कहा गया था कि हमें अपनी थाली में अन्न नही छोडना चाहिये, हमें उतना ही खाना थाली में लेना चाहिये जितना हमें खाना है। इससे अन्न की बरबादी रूकेगी और किसी गरीब का पेट भरा जा सकेगा। इसी बात से प्रेरित होकर मंगलमय संस्थान के प्रबन्धन विभाग के छात्रों नें इस हेतु लोगों को और छात्रों को जागरूक करने के उदेश्य से एक रैली निकाली।इस रैली में छात्रों ने विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाकर प्रदर्शित किये जिनमें खाना बचानें से सम्बंधित स्लोगन, चित्र, पिक्चर आदि बनाकर प्रदर्शित किया गया। यह रैली नॉलेज पार्क में मंगलमय संस्थान से शुरू होकर ळछप्व्ज्ए स्स्व्ल्।क्ए प्प्स्डए ।ब्ब्न्त्।ज्म्ए छप्म्ज् कालेज से होते हुये वापस मंगलमय संस्थान पहूंची छात्रों ने रास्ते मे नारे लगाये, रास्ते में मिलने वाले लोगों को समझाया।मंगलमय संस्थान के चैयरमैन श्री अतुल मंगल, वाइस चैयरमैन श्री अनुज मंगल नें छात्रों को बधाई देते हुये रैली को मंगलमयं संस्थान से रवाना किया इस दोरान सभी शिक्षकगण रैली के साथ-2 चलते रहे और उन्होने भी लोगों को समझाया।