ग्रेटर नोएडा के विकास भवन में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए सरकारी बाबू, जानें पूरा मामला

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (09 जनवरी 2024): ग्रेटर नोएडा के विकास भवन के ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में तैनात एक कर्मचारी को मेरठ विजिलेंश टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जिसके बाद अलग अलग विभागों के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

जानें पूरा मामला

गौतमबुद्ध नगर के मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह ने मीडिया को बताया कि मंगलवार की पूर्वाह्न 11 बजे उन्हें सूचना मिली कि एक कर्मचारी काम करने के बदले 7हजार रुपए रिश्वत ले रहा था। पीड़ित ने इस बात की शिकायत विजिलेंस विभाग से की जिसके बाद टीम मौके पर तैनात हो गई। पीड़ित कैमिकल लगे पैसे उसे देने आया और रंगे हाथों विजिलेंस विभाग की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

आगे मुख्य विकास अधिकारी सिंह ने कहा कि किसी भी नागरिक को किसी भी सरकारी कार्यों के लिए घुस देने की आवश्यकता नहीं है। अगर कोई कर्मचारी घुस मांगता है तो उसकी शिकायत जिले के उच्च अधिकारियों और विजिलेंस विभाग से करें।।

Share