ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ वेंडर्स का जोरदार प्रदर्शन, जानें क्या है उनकी मांग?

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (02 जनवरी 2023): मंगलवार , 2 जनवरी को रोजगार से बेदखल करने के विरोध में सीटू के बैनर तले पथ विक्रेताओं ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के समक्ष धरना प्रदर्शन कर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। सीटू जिलाध्यक्ष एवं विक्रेता कर्मकार यूनियन गौतमबुद्ध नगर के महामंत्री गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि पथ विक्रेता अधिनियम 2014 एवं संवैधानिक व्यवस्थाओं को ताक पर रखकर ग्रेनो प्राधिकरण और थाना बिसरख पुलिस द्वारा ए सिटी सोसाइटी ऐमनाबाद सैक्टर -1, ग्रेटर नोएडा पुलिस चौकी के पास वर्षों -वर्षों से लगने वाले फुटपाथी साप्ताहिक बाजार को पिछले कुछ दिनों से लगने से रोक रहे हैं। उक्त से परेशान वेंडर्स ने 26 दिसम्बर 2023 को पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन सीटू के बैनर तले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया था लेकिन उसके बावजूद भी बाजार को नहीं लगने दिया जा रहा है। उक्त मसले को को लेकर आज फिर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर सीटू के नेतृत्व में वेंडर्स ने जोरदार तरीके से धरना प्रदर्शन कर अपनी बात अधिकारियों के सामने रखते हुए ज्ञापन दिया। ज्ञापन प्राधिकरण के मैनेजर प्रशांत रोमानिया ने लिया और उन्होंने वेंडर्स को आश्वासन दिया कि उच्च अधिकारियों के साथ वार्ता कर समस्या का समाधान कराया जाएगा।

 

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि वेंडर्स का सत्यापन कर उन्हें व्यवस्थित करने के बजाय प्राधिकरण द्वारा वेंडर्स को रोजगार करने से रोकना पथ विक्रेता अधिनियम 2014 और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई नियमावली का खुला उल्लंघन है। जिसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और इस मसले पर वेंडर्स को उनका हक और अधिकार दिलाने के लिए जोरदार तरीके से आवाज उठाई जाएगी। सीटू के नेतृत्व में वेंडर्स के आंदोलन को अखिल भारतीय किसान सभा पूरा समर्थन करती है और उनके आंदोलन में हम लोग भी हिस्सेदारी करेंगे। सीटू जिला सचिव रामस्वारथ ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक वेंडर्स की समस्या का समाधान नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा।।

Share