टेन न्यूज नेटवर्क
टर नोएडा (02 जनवरी 2024): गैंगरेप का आरोपी और गौतमबुद्ध नगर के सबसे बड़े स्क्रैप माफिया और सरिया तस्कर रवि काना के खिलाफ पुलिस की कारवाई जारी है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 पुलिस ने माफिया रवि काना के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रवि काना और उसकी पत्नी समेत 16 गुर्गों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया है।
16 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट जारी
1. ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 में इस बाबत दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, रवि नागर उर्फ रविंद्र सिंह उर्फ रवि काना पुत्र यतेंद्र निवासी दादूपुर, दनकौर, ग्रेटर नोएडा।
2.तरुण छोंकर पुत्र स्व. बिजेंद्र निवासी सरायथला सोहना गुरुग्राम हरियाणा।
3.राजकुमार नागर पुत्र बलराज निवासी ग्राम दादूपुर, दनकौर, ग्रेटर नोए तरुण छोंकर पुत्र स्व. बिजेंद्र निवासी सरायथला सोहना गुरुग्राम हरियाणा।
4. विशाल पुत्र वीरेंद्र निवासी कासना, ग्रेटर नोएडा।
5. अमन पुत्र राजेश निवासी सी 93 ओमीक्रोन 1 कासना, ग्रेटर नोएडा
6. महकी नागर उर्फ महकार पुत्र जगमाल नागर निवासी दादुपुर, दनकौर, ग्रेटर नोएडा।
7. अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह निवासी पुत्र राजकुमार निवासी दादूपुर, दनकौर, ग्रेटर नोएडा।
8. विक्की पुत्र नानक चंद निवासी सलारपुर जारचा, ग्रेटर नोएडा।
9.अनिल पुत्र मनसा राम निवासी दादूपुर, दनकौर, ग्रेटर नोएडा।
10.राशिद अली पुत्र शकील निवासी कपूरपुर, धौलाना, हापुड़।
11.अफसार पुत्र मकसूद निवासी लोहला अगौता, बुलंदशहर।
12.आजाद नागर पुत्र धर्मवीर निवासी दादूपुर, दनकौर, ग्रेटर नोएडा।
13.विकास नागर पुत्र सतपाल नागर निवासी दादूपुर, दनकौर, ग्रेटर नोएडा।
14.प्रहलाद पुत्र अंतराम बड़ा गांव कमतरी, आगरा।
15.मुध पत्नी रवि नागर निवासी दादूपुर, दनकौर, ग्रेटर नोएडा।
16.कुमारी काजल झा पुत्री सुनील कुमार निवासी न्यू फ्रेंडस कालोनी, नई दिल्ली।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक पीडिता ने 30 दिसंबर को थाना सैक्टर-39 पर तहरीर दी जिसमें बताया कि 5 लोग रवि, आजाद, विकास, राजकुमार और मेहमी ने उसको (पीड़िता) विश्वास में लेकर नौकरी दिलाने के नाम पर गैंगरेप किया। पीड़ित युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांचों आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पीड़िता का 24 घण्टे के अन्दर मेडिकल कराया। आगे पुलिस ने बताया कि उपलब्ध सबूतों के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर घटना में शामिल 03 आरोपी राजकुमार, आजाद और विकास को गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी रवि व मेहमी की गिरफ्तारी शेष है, जिसकी गिरफ्तारी के हरसंभव प्रयास जारी है।