कोरोना वायरस के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (23 दिसंबर 2023): कोरोना वायरस एकबार फिर अपना पांव पसार रहा है। धीरे- धीरे देश के अलग- अलग हिस्सों में कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है।

आवश्यक दिशा निर्देश जारी

• आगामी त्योहारों की अवधि में कोविड -19 के संचरण में संभावित वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए अस्पतालों में आने वाले खांसी, जुखाम आदि के मरीजों को श्वसन संबंधी शिष्टाचार के लिए जागरूक किया जाए।

• जनपद स्तर पर ILI एवं SARI के सभी केसों को IHIP पोर्टल पर निश्चित अंकित किया जाए ताकि केसों में बढ़ती दर को शीघ्रता के साथ चिन्हित किया जाए।

• जनपद स्तर पर ILI और SARI के सभी मरीजों का आरटीपीसीआर और रैपिड एंटिजन टेस्ट निश्चित रूप से किया जाए और रिपोर्ट्स को upcovid19tracks.in पर अनिवार्य रूप से अपलोड किया जाए।

• आयोजित ड्रिल में सभी निजी एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

• खांसी, जुखाम, बुखार आदि के रोगियों को श्वसन संबंधी शिष्टाचार के संबंध में जागरूक किया जाए।।

Share