सीएम योगी आदित्यनाथ का गौतमबुद्ध नगर आगमन, जान लें पूरा शेड्यूल

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (08 दिसंबर 2023): शुक्रवार, 08 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद गौतमबुद्ध नगर आगमन है। सबसे पहले सीएम योगी 11 बजे बैनेट यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे। फिर गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में तीनो प्राधिकरणों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर साथ भी बैठक करेंगे।

जनपद में सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन एवं तीनों प्राधिकरण तैयारी में जुट गई है। जिले में सीएम योगी के आगमन पर यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। यातायात पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर डीएनडी लूप, फिल्म सिटी फ्लाईओवर, महामाया फ्लाईओवर एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सिरसा गोलचक्कर, गांव रामपुर फतेहपुर तिराहा, रामपुर गांव तिराहा, ईस्टर्न पेरीफेरल रोड, डाबरा गांव तिराहा, डाढ़ा गोल चक्कर, सुपरटेक गोलचक्कर, होंडा सीएल चौराहा, पुस्ता तिराहा व गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी चौक पर असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें एवं यातायात पुलिस की हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं ।

बता दें कि 8 तारीख को एक निजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। समारोह संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण समेत पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे। सीएम योगी प्राधिकरणों के विकास कार्यों की समीक्षा कर सकते हैं।।

Share