“विकसित भारत संकल्प यात्रा” का उद्देश्य जन कल्याणकारी योजनाएं को आम जनमानस तक पहुंचाना है: ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (02 दिसंबर 2023): गुरूवार को “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तहत विकासखंड बिसरख के ग्राम पंचायत महावड़ में कार्यक्रम आयोजित किया गया। केंद्रीय मंत्री नागरिक एवं उड्डयन विभाग ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल मोड के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रतिभागियों को संबोधित किया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देशभर में आगामी 26 जनवरी 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा संचालित की जा रही है। जिसके माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करते हुए आम जनमानस को योजनाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं। जिनमें विभिन्न विभागों के द्वारा अपने-अपने विभागों से संबंधित स्टॉल लगाकर संचालित योजनाओं की जानकारी आम जनमानस को उपलब्ध कराई जा रही है एवं साथ ही जो भी पात्र लाभार्थी योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए हैं उनको भी कार्यक्रम में ही योजनाओं के लाभ से लाभान्वित किए जाने का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य जन सामान्य/आम नागरिकों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में जागरुक करते हुए उनको योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करना है, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ सीधा पहुंच सके और कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उद्बोधन के उपरांत केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

केंद्रीय मंत्री नागरिक एवं उड्डयन विभाग ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों एवं जनसामान्य को पंच प्रण की शपथ दिलाते हुये कहा कि ‘‘मैं शपथ लेता हूं कि, विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाउॅंगा, मैं शपथ लेता हूं कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। मैं शपथ लेता हूं कि देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूंगा। मैं शपथ लेता हूं कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा। मैं शपथ लेता हूं कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पालन करूंगा। मैं शपथ लेता हूं कि देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर, राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूॅंगा।

उक्त अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में कार्यक्रम में उपस्थित आम जनमानस को विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी और बताया कि किस तरह से आप योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्कूल चलो अभियान, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मिशन शक्ति, खाद्य एवं रसद विभाग, पशुपालन विभाग, सखी स्वयं सहायता समूह, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, इफको नैनो यूरिया, सहकारिता विभाग, पोषण तश्तरी, कृषि विभाग-प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना, जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, केनरा बैंक, निक्षय दिवस-प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान, सर्व शिक्षा अभियान-स्कूल चलो अभियान, पंचायती राज विभाग-स्वच्छ भारत मिशन, रोजगार, प्रशिक्षण संस्थान संस्थान, राष्ट्रीय स्वास्थ्य के अंतर्गत हेल्थ डे, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग-युवक मंगल दल की सहभागिता, बेसिक शिक्षा विभाग बेसिक शिक्षा विभाग -समग्र शिक्षा इत्यादि विभागों के द्वारा अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं के संबंध में स्टॉल लगाकर कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले आम नागरिकों को योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करने के उद्देश्य से आवेदन प्राप्त किए गए।

इस अवसर पर नगर पालिका दादरी अध्यक्ष गीता पंडित, ब्लॉक प्रमुख तथा मा0 जनप्रतिनिधि गण, मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, अपर जिलाधिकारी भू0/अ0 बलराम सिंह, उपनिदेशक कृषि राजीव कुमार, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, जिला उद्यान अधिकारी शिवानी तोमर, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी विपिन अग्रवाल, खंड विकास खंड विकास अधिकारी अभिषेक सिंह, जिला अग्रणी प्रबंधक प्रबंधक विदुर भल्ला तथा अन्य विभागों के अधिकारीगण व स्टाॅफ उपस्थित रहे।।

Share