शारदा यूनिवर्सिटी में मनाया गया विश्व ओर ल हेल्थ दिवस

शारदा विश्विद्यालय के स्कूल ऑफ़ डेंटल साइंसेज में विश्व ओरल हेल्थ दिवस के उपलक्ष में कई कार्यक्रम आयोजित किया गया | हर वर्ष मार्च के 20 तारीख को विश्व ओरल हेल्थ दिवस मनाया जाता है | शारदा यूनिवर्सिटी में आज से आरम्भ होकर यह कार्यक्रम आगामी 26 मार्च तक चलेगा | आज कई कार्यक्रम आयोजित किया गया जिनमे मुख्य है ई पोस्टर प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, मुस्कान सेल्फ़ी के साथ प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन किया गया| इसके अतिरिक्त छात्रों को भिन्न भिन्न रोगों तथा उनके निदान इत्यादि के बारे में व्याख्यान के द्वारा समझाया गया | आज कार्यक्रम का उद्धघाटन डीन डॉ जगदीश ने किया | इस अवसर पर उन्होंने कहा की आज समाज में लोग दन्त रोग के भिन्न भिन्न रोगों से पीड़ित हैं | अगर हम थोड़ी समझ से काम लें तथा उसके बारीकियों को समझें तब हम अपने आप को दन्त रोग से बचा सकते हैं| पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग के अद्द्यक्ष डॉ स्वाति शर्मा ने छात्रों को लैब में रोगों के बारे में बताया| पुतले के माध्यम से डॉ स्वाति ने छात्रों को सम्बंधित विषय को समझाया तथा अच्छाइयों एवं बुराइयों को इंगित करते हुए छात्रों को सलाह दिया की हमें इन बारीकियों को धयान देना चाहिए | आज के कार्यक्रम में लगभग 500 छात्र छात्राओं ने भाग लिया |

Share