प्रदूषण फैलाने वालों पर जिला प्रशासन सख्त, 1.56 करोड़ का लगाया जुर्माना

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (05 नवंबर 2023): जनपद में प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए प्रभावी कार्यवाही के दृष्टिगत कई निर्माणाधीन साइट्स का शनिवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम और सेंट्रल नोएडा की डीसीपी सुनीति ने निरीक्षण किया। प्रदूषण फैलाने वालों पर 1.56 करोड़ का जुर्माना लगाया गया।

बता दें कि शनिवार, 4 नवंबर को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम और सेंट्रल नोएडा की डीसीपी सुनीति ने जिले में विभिन्न निर्माणाधीन साइट्स का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रेटर नोएडा से बालू मिश्रित मिट्टी का अवैध खनन, परिवहन और ग्रेप नियमों का उल्लघंन करने हुए एक जेबीसी और तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया। साथ ही ग्रेप नियमों का उल्लघंन करने और प्रदूषण फैलाने वाले 13 बिल्डरों पर 1.56 करोड़ का जुर्माना लगाया गया।।

Share